भारत यात्रा पर आए हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) के साथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति आज पीएम के साथ अस्सी घाट भी जायेंगे। इस दौरान वे पीएम के साथ एक खास क्रूज पर बैठ कर बनारस के घाटों का आनंद उठाएंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ बनारस जो कि उनका संसदीय क्षेत्र भी है पहुंच रहे हैं। पहले बनारस से प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति मिर्ज़ापुर के दादरा कला पहुंचेंगे।
जहां फ्रांस के सहयोग से बन कर तैयार सोलर प्लान्ट का उदघाटन करेंगे। उसके बाद वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में जाएंगे। जहां पर प्रधानमन्त्री अपने संसदीय क्षेत्र के क्राफ़्ट की प्रदर्शनी और यहां की कला से फ्रांस के राष्ट्रपति को रूबरू करायेंगे।
राष्ट्रपति के साथ करेंगे नौकाविहार
फिर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति अस्सी घाट आएंगे। जहां पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति को एक विशेष क्रूज़ पर सवार होकर बनारस के घाटों की विविधिता और उसकी जीवंतता से परिचय कराएंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों स्पेशल बोट पर सवार अस्सी घाट से और राजघाट के पास खिड़कियां घाट तक जाएंगे। दोनों नेताओं के यहां पर कई कार्यक्रम हैं। मैक्रों यहां पर पीएम मोदी के साथ गंगा में नाव की सवारी भी कर सकते हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 6 घंटे व्यतीत करेंगे। 12 मार्च की सुबह इमैनुएल मैक्रों के साथ पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से मिर्जापुर जाएंगे, जहां दोनों सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।
Also Read : बड़बोलेपन में नप गए भाजपा नेता, दर्ज हुई FIR
इसके बाद वाराणसी लौटकर दोनों नेता दीन दयाल हस्तकला संकुल का दौरा करेंगे। इसके बाद दोनों अस्सी घाट जाएंगे और दशाश्वमेध घाट तक नौकायन करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर का भोज देंगे। मैक्रों यहां से सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट चले जाएंगे और मोदी पुलिस लाइन जाएंगे। दोपहर में प्रधानमंत्री मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उनका स्वागत किया था
वह यहां से पटना जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों चार दिन के दौरे पर भारत में हैं। मैक्रों शुक्रवार देर रात दिल्ली पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उनका स्वागत किया था।
दोनों नेताओं ने वहां गंगा आरती में भी हिस्सा लिया था
यह पहली बार नहीं है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष को वाराणसी ले जाएंगे। इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी वाराणसी ले गए थे, दोनों नेताओं ने वहां गंगा आरती में भी हिस्सा लिया था।
ये होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी आज काशी में इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
इस दौरान पीएम पुलिस लाइन में एसटीएफ के अनावासीय के लिए 124.97 लाख का, 150.00 लाख सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय डिग्री जक्खिनी को, 3916.98 लाख रुपये महमूरगंज मडुआडीह आरओबी, 79.11 लाख रुपये लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर रेनोवेशन के लिए जबकि 5.340.00 राजा तालाब तहसील को और 7.260.98 लाख रुपये कल्लीपुर में नलकुप और पानी की टंकी के लिए दिया गया।
स्वागत के लिए की गई सजावट
फ्रांसीसी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पूरे काशी को दुल्हन की तरह सजावट की गई है। सड़को के किनारे रंगोली बनाई ।
परींदा भी पर ना मार सके पर इतनी सख्त होगी सुरक्षा
आज पीएम मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति बनारस के दौेरे पर है। इसके मद्देनजर पूरे काशी में चाकचौबंध सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डॉग स्कॉड ने किया जायजा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)