प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल बस दुर्घटना पर जताया शोक
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश में हुई बस दुर्घटना पर गुरुवार को शोक जताया। शिमला(Shimla) जिले की इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य यात्री घायल हो गए।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मेरी संवेदना उन सभी लोगों के साथ है, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। आशा है कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”
Also read : जन्मदिन विशेष : अभिनय के बादशाह हैं नसीरूद्दीन शाह
दुर्घटना शिमला से करीब 140 किलोमीटर दूर रामपुर में खनेरी के पास हुई। बस में 35 यात्री सवार थे और यह किन्नौर जिले में रेकोंग पेओ कस्बे से सोलन जिले के नौनी कस्बे की ओर जा रही थी। इसी बीच यह सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)