वाराणसी में प्रधानमंत्री ने महिला से पूछा-क्या चुनाव लड़ेंगी तो मिला यह जवाब
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान यहां का सांसद होने के नाते लोगों को बनारसीपन का अहसास कराया. भाषण के बीच-बीच में बनारसी शैली में चंद लाइनें बोलकर उन्होंने लोगों को प्रभावित करने में कोई कसर नही छोड़ी. इसी दौरान उन्होंने एक लाभार्थी महिला चंदा देवी से प्रभावित होकर पूछ लिया कि क्या आप चुनाव लड़ेंगी. इस पर उस महिला ने बड़ी सादगी और सम्मानजनक ढंग से जवाब देकर प्रधानमंत्री को प्रभावित कर दिया.
अवसर था सेवापुरी ब्लॉक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ कार्यक्रम का. पीएम लाभार्थियों से संवाद कर रहे थे. इस दौरान पीएम से लाभार्थी महिला चंदा देवी अपने अनुभवों को साझा कर रही थी. आत्मविश्वास से लवरेज महिला की प्रस्तुतियों से प्रधानमंत्री प्रभावित हुए.
Also Read : Lucknow : न्याय और सुरक्षा की आस में अपना घर छोड़कर परिवार सहित रैन बसेरे में रहने को मजबूर पत्रकार
आप बढ़िया भाषण देती हैं
उन्होंने चंदा देवी से पूछा कि आपकी पढ़ाई कितनी हुई है तो जवाब मिला इंटर तक. तब तक प्रधानमंत्री ने कहाकि आप बढ़ियां भाषण देती हैं. क्या पहले कभी चुनाव लड़ चुकी हैं? लगे हाथ यह भी पूछ लिया कि क्या चुनाव लड़ेंगी? इस पर चंदा ने कहाकि हम चुनाव की नहीं सोच रहे हैं. हमने यह सब आपसे ही सीखा हैं और हम आपसे प्रभावित हैं. महिला ने कहा कि हम आपके सामने खड़े हैं और आपके सामने बोल रहे हैं, यही हमारे लिए गर्व की बात है. हालांकि प्रधानमंत्री ने जैसे ही चंदा को चुनाव लड़ने का आफर दिया वहां मौजूद बड़े-बड़े दिग्गज चंदा की ओर ही देखने लगे थे. इस दौरान चंदा ने कहाकि आपके प्रयासों से हम कदम मिलकार चलना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने चंदा देवी से उनके बच्चों की पढ़ाई और कामकाजी महिला होने के नाते परिवार का ध्यान रखने में दिक्कत के बारे में भी पूछा.
राजनीतिक हलके में होने लगी कयासबाजी
प्रधानमंत्री के चंदा से किये गये सवाल को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जाने लगे. लोगों का मानना था कि प्रधानमंत्री इतने हल्के में कोई बात नही कहते. उनकी हर बात के साथ दूर की सोच होती हैं. वह अक्सर चौकानेवाले फैसले लेते रहते हैं. इसके बाद से लोग यह भी सोचने लगे कि कहीं अगले चुनाव में प्रधानमंत्री चंदा को टिकट ही न दे दें.