जानिये, गूगल विवाह पद्धति से मंत्र पढ़कर कैसे महिला एसआई ने करा दी शादी!

प्रशासन ने दे रखी थी दोनों परिवारों को विवाह संपन्न कराने की अनुमति

0
नरसिंहपुर : कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी बंद Nationwide shutdown जारी है। इस स्थिति में विभिन्न आयोजन ही नहीं हो पा रहे हैं। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में तो एक दूल्हा-दुल्हन के लिए जब फेरे लगवाने के लिए पंडित Priest नहीं मिला तो एक पुलिस सब इंस्पेक्टर अंजलि अग्निहोत्री ने ही पंडित Priest की भूमिका निभाते हुए विवाह की रस्में पूरी करा डाली।

प्रशासन ने अनुमति दे रखी थी

यह वाकया गोटेगांव तहसील के झोतेश्वर कस्बे का है। यहां श्रीनगर में रहने वाले लक्ष्मण चौधरी का विवाह नरसिंहपुर के इतवारा की ऋतु के साथ तय हुआ था। प्रशासन ने दोनों परिवारों को विवाह संपन्न कराने की अनुमति दे रखी थी, मगर उन्हें कोई Priest नहीं मिल रहा था। यह विवाह समारोह सीमित लोगों की मौजूदगी में संपन्न होना था।

मिला नहीं कोई पंडित

विवाह की रस्में पूरी करने के लिए कोई Priest नहीं मिला। तब लोगों ने सब इंस्पेक्टर अंजली से ही पंडित की भूमिका निभाने का आग्रह किया, ऐसा इसलिए क्योंकि अंजली ब्राह्मण परिवार से नाता रखती है। वह भी सहर्ष तैयार हो गईं और वैवाहिक रस्में पूरी कराई। अंजलि पुलिस की ड्रेस में थीं और वहां मौजूद सभी लोग मास्क लगाए हुए थे।

यह भी पढ़ें: ‘खलनायक’ बना बसपा नेता का भतीजा

कुछ मंत्र आते थे

अंजलि का कहना है कि वह गश्त पर थीं, इसी दौरान मंदिर में लोगों को देखा। उनको प्रशासन से मिली अनुमति को परखा। बाद में उन लोगों ने पंडित Priest न होने की समस्या बताई और शादी में सहयोग का आग्रह किया तो मैं इसलिए तैयार हो गई क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी का सहयोग करने का निर्देश पहले से दिया हुआ है। कुछ मंत्र आते थे उसके आधार पर वैवाहिक रस्में पूरी कराईं। जो नहीं आते थे वह गूगल से देखे और हवन कुंड न होने पर दीपक का उपयोग किया।

सात वचनों के साथ कानून की जानकारी भी दी

जिले के श्रीनगर के लक्ष्मण पुत्र टीकाराम चौधरी का अक्षय तृतीया पर इतवारा बाजार निवासी ऋतु पुत्री राजाराम चौधरी से विवाह तय था।
शादी के लिए दोनों पक्षों के आठ सदस्य झोतेश्वर के शिव पार्वती मंदिर की परिक्रमा में मौजूद थे, लेकिन विवाह कराने के लिए उन्हें कोई पंडित ही नहीं मिला। तभी झोतेश्वर चौकी प्रभारी एसआई अंजली अग्निहोत्री गश्त करती हुई मंदिर पहुंचीं तो वर-वधु पक्ष ने सारा मामला बताया।

पूजन सामग्री भी नहीं ला पाया था

दूल्हे का परिवार पूजन में लगने वाली सामग्री भी नहीं ला पाया था। उनके पास सिर्फ नारियल ही थे। ऐसे में एसआई अंजली अग्निहोत्री ने शक्कर मंगवाकर मिष्ठान की कमी पूरी की। जब मंत्र पढ़ने की बारी आई तो कुछ मंत्र अंजली ने पढ़ने शुरू किए और फिर गूगल के सहारे विवाह पद्धति खोज कर बाकी के मंत्रों को पढ़कर विवाह संपन्न कराया।

यह भी पढ़ें: Video : छात्रा ने दारोगा से की हाथापाई, वर्दी पर लगे स्टार नोचे, वर्दी फाड़ी

मंदिर के फेरे कराए गए

मंत्रों के साथ दीये और मंदिर के फेरे कराए गए। परिणय के सात वचनों के साथ वर-वधु को कानूनी प्रावधान भी बताए गए। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का भी पूरी तरह पालन किया गया।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More