राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना शुरू
देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए 17 जुलाई को हुए मतदान की गिनती गुरुवार को शुरू हो गई। राष्ट्रपति चुनाव (elections)के लिए मुकाबला सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच है।
चुनाव का अंतिम परिणाम शाम तक आने की संभावना है, जिससे यह तय होगा कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन होगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
Also read : डॉन : LOC पर हिंसा समाप्त करने के लिए भारत, पाकिस्तान बाचतीत करें
मतगणना आठ चरणों में होगी और हर चरण के बाद वोटों की घोषणा की जाएगी।
राष्ट्रपति मुखर्जी के उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए संसद भवन में एक, राज्य विधानसभाओं में 29, केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं में दो मतदान केंद्र बनाए गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)