आगरा : राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में लंगूर भी होंगे तैनात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 से दो दिवसीय भारत दौरे पर है। उनके आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश के आगरा में जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है।
ताजमहल का दीदार करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया 24 फरवरी को आगरा आएंगे।
हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के पास होगी। लेकिन बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी और यूपी पुलिस के हवाले है।
इसलिए तैनात होंगे लंगूर-
अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा इस तरह से की गई है कि आकाश से पाताल तक, परिंदा भी पर न मार सके। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को एक खास चिंता सता रही है।
इस इलाके में बंदरों ने काफी उत्पात मचा रखा है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लंगूरो को भी तैनात किया जा रहा है।
ऐसे पांच लंगूरों की तैनाती राष्ट्रपति ट्रंप के रूट पर की जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि बंदरों के उत्पात को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: पहली बार भारत दौरे पर ‘ट्रंप परिवार’, बेटी इवांका और दामाद भी होंगे साथ
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ट्रंप को लगाया फोन, पढ़ें क्या हुई बात