महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की। राज्य में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद कोई भी दल सरकार नहीं बना पाया।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई।
इस दौरान प्रदेश में केंद्रीय शासन लगाने का राष्ट्रपति से अनुरोध करने का निर्णय किया गया।
शिवसेना पहुंची SC-
दूसरी ओर राज्यपाल के इस सिफारिश के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।
शिवसेना का कहना है कि राज्यपाल ये सब बीजेपी के इशारे पर कर रहे हैं।
नहीं बन सकी सरकार-
बता दें कि पिछली सरकार का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो गया है।
इसके बाद राज्य में चुनी हुई सरकार बन जानी चाहिए थी।
लेकिन कोई भी राजनीतिक दल या गठबंधन ने सरकार बनाने का बहुमत के साथ दावा पेश नहीं किया है।
राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सभी दलों के नेताओं से मिले।
यह भी पढ़ें: जब BJP के साथ ’50:50 फॉर्मूला’ तो हमारे साथ क्यों नहीं : NCP
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे जिन्हें राजनीति विरासत में मिली, अब बनेंगे सीएम