यूपी का लाल या बिहार की बेटी बनेगी राष्ट्रपति, फैसला आज
राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 जुलाई को हुई वोटिंग के बाद आज उसका रिजल्ट आएगा। देश को आज ही नया राष्ट्रपति मिलेगा। शाम 5 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि आखिर रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार में से कौन राष्ट्रपति बनेगा। वोटों की गिनती संसद के रुम नंबर 62 में होगी। गिनती सुबह 11 बजे से शुरू होगी और 5 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी। वोटों की गिनती को देखते हुए एक कहा जा सकता है कि पहली बार देश को यूपी से राष्ट्रपति मिलने जा रहा है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश अगले राष्ट्रपति होंगे।
सभी राज्यों से वोट के बैलेट बॉक्स संसद पहले ही पहुंच चुके हैं और संसद में कड़ी सुरक्षा में उसे रखा गया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 32 जगहों पर मतदान हुआ था। इनमें 29 राज्य, दिल्ली और पुडुचेरी समेत दो केंद्र शासित प्रदेश और संसद भवन शामिल है जहां पर राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने मतदान किया।
एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद
बता दें कि बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद पहली बार बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुने जाएंगे। रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश से आने वाले देश के पहले राष्ट्रपति भी होंगे। कोविंद भारतीय जनता पार्टी के राजनेता हैं और 2017 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार हैं। वे राज्यसभा सदस्य तथा बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं।
यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार
मीरा कुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से हैं। बिहार के सासाराम लोकसभा क्षेत्र की नेता मीरा कुमार लोकसभा की पहली महिला स्पीकर रह चुकी हैं। लोकसभा की पहली महिला स्पीकर के रूप में 3 जून 2009 को निर्विरोध चुनी गयी थीं। 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए की उम्मीदवार के रुप में उन्होंने कोविंद के खिलाफ चुनाव लड़ा है।
फिलहाल नतीजे शाम पांच बजे तक आएंगे लेकिन एक बात साफ हो गई है कि देश अगला राष्ट्रपति दलित समुदाय का ही होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)