राजू श्रीवास्तव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक, विधानसभा में 2 मिनट का मौन
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया. वो 58 वर्ष के थे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधानसभा ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा.
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Assembly observes a 2-minute silence to pay respect to comedian Raju Srivastava who passed away today at the age of 58 years. pic.twitter.com/v2WQFdUJLI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2022
Also Read: राजू श्रीवास्तव निधन: परिवार की पूरी मदद करेगी यूपी सरकार, पत्नी ने कही ये बात
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने शोक संदेश में कहा ‘प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का असामयिक निधन बेहद दुखद है. अपनी हास्यपूर्ण प्रस्तुतियों से, दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की उनमें विलक्षण प्रतिभा थी. उनके प्रभाव से भारत में हास्य के मंचन को नई पहचान मिली. उनके परिवार एवं प्रशंसकों को मेरी शोक संवेदनाएँ.’
प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का असामयिक निधन बेहद दुखद है। अपनी हास्यपूर्ण प्रस्तुतियों से, दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की उनमें विलक्षण प्रतिभा थी। उनके प्रभाव से भारत में हास्य के मंचन को नई पहचान मिली। उनके परिवार एवं प्रशंसकों को मेरी शोक संवेदनाएँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 21, 2022
बता दें राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल यानि गुरुवार (22 सितंबर) को दिल्ली के निगमबोध घाट पर सुबह 09:30 बजे होगा. राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देश तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Also Read: राजू श्रीवास्तव के निधन पर पीएम मोदी समेत देश के बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि