75th Republic Day पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने फहराया तिरंगा…
कर्तव्य पथ पर शंखनाद के साथ शुरू हुई परेड ....
75th Republic Day: आज देश के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर विकसित भारत की झलक देखने को मिल रही है. इस खास अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए है. भारत की राष्ट्रपति मुर्मू के साथ मैक्रों सलामी मंच पर हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने पहले उनका स्वागत किया. सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके बाद सुबह 10:30 बजे परेड शुरू हुई, जो लगभग 90 मिनट चलने वाली है. इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को पुष्प अर्पित किए. इसके बाद में प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ नागरिक परेड को देखने के लिए कर्तव्य पथ पर बने सलामी मंच पर पहुंचे.
गणतंत्र दिवस की इस बार है दोहरी थीम
इस बार समारोह में लोगों को अधिक से अधिक भाग लेने के लिए 13 हजार विशेष अतिथि भी बुलाए गए हैं. ये लोग देश भर से बुलाए गए हैं और विभिन्न योजनाओं को सफल बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों विशेष बग्गी में सवार हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोहस्थल पर राष्ट्रपति और मुख्य अतिथि का स्वागत किया, बाद में राष्ट्रपति ने झंडा फहराया, राष्ट्रगान गाया और 105-एमएम स्वदेशी फील्ड गन से उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई.
#WATCH | President Droupadi Murmu unfurls the National Flag at Kartavya Path
National anthem and 21 Gun salute follows pic.twitter.com/hQ21zgG7Hx
— ANI (@ANI) January 26, 2024
Also Read: Republic Day 2024: सीएम आवास में योगी ने फहराया तिरंगा…
छठी बार मुख्य अतिथि बने फ्रांस राष्ट्रपति
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान शंख, ढोल और मृदंग की ध्वनि चारों ओर गूंज उठी और गणतंत्र दिवस समारोह की शुरूआत की गई. 75वें गणतंत्र दिवस की परेड भी कई कारणों से खास है. इस बार महिलाएं भी परेड में भागीदारी कर रही हैं. कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल करीब 80% महिलाएं होगी. इसके अलावा आज की परेड में एयरफोर्स के फ्लाईपास्ट में 51 विमान शामिल होंगे, जिनमें फाइटर प्लेन, हेलीकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट विमान शामिल हैं. इन विमानों में 15 महिलाएं शामिल हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इस बार छठी बार परेड में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं फ्रांसीसी दल दूसरी बार परेड में हिस्सा ले रहा है. इस परेड में लगभग 13,000 विशेष अतिथि शामिल होंगे. परेड कमांडर जनरल भवनीश कुमार है , वहीं उप कमांडर मेजर जनरल सुमित मेहता भी रहेंगे.