बनारस में मिनी जू को लेकर जल्द शुरु होंगी तैयारी, खूबसूरत रंग-बिरंगी तितलियों के लिये बनेगा खास पार्क
वाराणसी में सारनाथ में महात्मा बुद्ध को समर्पित स्मारक, स्तूप समेत कई धार्मिक स्थल हैं. वहीं सारनाथ स्थित मिनी जू पर भी काम शुरु हो सकता है जिसके बाद इसमें जल्द ही नए मेहमान आने वाले हैं. वन विभाग ने सारनाथ मिनी जू के विस्तार का प्लान तैयार किया है.
Also Read : Bihar: JDU का बड़ा फैसला, संजय झा को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
खूबसूरत रंगबिरंगी तितलियों का निहार सकेंगे लोग
सारनाथ में मिनी जू के लिये कई विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों को रखने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार इसमें खूबसूरत रंग-बिरंगी तितलियों के लिए खास पार्क बनाया जाएगा. इस पार्क में सैकड़ों रंग-बिरंगी तितलियों के दीदार यहां आने वाले पर्यटकों को होंगे. इसके अलावा मिनी जू में विभिन्न प्रजातियों के हिरण, हाथी, समेत कई नए पशु-पक्षी भी को भी लाने की तैयारी की जा रही है जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होंगे.
वर्तमान में भी काला हिरण, मगरमच्छ, कछुआ समेत कई प्रजाति के हैं पशु-पक्षी
सारनाथ स्थित मिनी जू में वर्तमान समय में 100 से भी अधिक की संख्या में हिरण देखने को मिलते हैं. इसके अलावा यहां काला हिरण और दर्जनों बारहसिंगा भी हैं. वहीं जंगली जानवरों की बात करें तो मगरमच्छ और घड़ियाल भी पाये जाते हैं. वहीं कछुओं की कई प्रजाति समेत कई विलुप्त होते जानवर भी यहां लोग देख पा रहे हैं. इन सबके अलावा यहां तोता, मैना, लाल चिड़िया, गौरैया सहित कई पक्षी भी हैं. इतना ही नहीं, सारस, शुतुरमुर्ग, बगुला, हंस भी यहां बड़ी संख्या में हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचकर अपने पंसदीदा जानवरों का दीदार करने यहां आते हैं. बता दें कि यहां पर भारतीय और विदेशी दोनों प्रकार के पर्यटक आते हैं. दोनों पर्यटकों के लिए यहां अलग-अलग टिकट की व्यवस्था की गई है.
लखनऊ के चिड़ियाघर के तर्ज पर किया जाएगा विस्तार
जिला वन अधिकारी स्वाति के मुताबिक सारनाथ मिनी जू के विस्तार का प्लान बनाया गया है. लखनऊ के चिड़ियाघर की तर्ज पर इसका विस्तार होगा. उन्होंने यहां बटरफ्लाई पार्क के निर्माण की जानकारी दी. इसके अलावा कई प्रजाति के सांप को भी यहां लाने की तैयारी की जा रही है. इन सबके लिए शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया है. शासन से मुहर लगने के बाद इसके लिए काम शुरू हो जाएगा. वहीं कार्य के पूरे हो जाने के बाद पर्यटकों को यहां बेहद ही उम्दा अनुभव मिलने की उम्मीद है.
दीवालों पर लिखे रहेंगे महात्मा बुद्ध के उपदेश
बता दें कि सारनाथ में वर्ल्ड क्लास सड़कों के तर्ज पर सड़क निर्माण का कार्य किया गया है. आसपास की दीवालों पर महात्मा बुद्ध के उपदेशों को भी लिखने की तैयारी है जिससे यहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके. इसके अलावा वहां खूबसूरत हेरिटेज पोल और सड़क किनारे आकर्षक लैंप भी लगाए गए हैं.