स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के दर्शन की तैयारियां पूरी, रौशनी से जगमग हो उठा माता का दरबार

0

वाराणसीः श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पास माता अन्नपूर्णा मंदिर में स्थापित स्वर्णमयी प्रतिमा के पांच दिवसीय दर्शन की तैयारियां जोरों पर हैं. आकर्षक लाईटों के सजावट से मंदिर परिसर जगमगा उठा है. इसके साथ ही इस बार माता का अन्नकूट महोत्सव खास होगा.

Also Read : बीएचयूः छेड़खानी के आरोपितों की अबतक गिरफ्तारी नहीं, बिफरे छात्रों ने फिर किया प्रदर्शन

511 क्विंटल व्यंजनों से सजाई जाएगी माता की झांकी

मंदिर के व्यवस्थापक के अनुसार इस बार माता को कच्चा-पक्का मिलाकर 511 कुंतल व्यंजनों का भोग लगेगा. इसे तैयार करने के लिए 85 कारीगर लगाए गए हैं. इनमें 30 महिलाएं हैं। यह कारीगर पिछले 15 साल से माता का प्रसाद तैयार कर रहे हैं. इसके साथ ही 40 तरह का मीठा व 16 तरह के नमकीन प्रसाद में शामिल होगा. दस नवम्बर शुक्रवार की दोपहर माता का पट खुल जाएगा. इसके बाद दर्शन-पूजन का सिलसिला 14 नवम्बर तक चलेगा. माता का दरबार रंग-विरंगे झालरों से नहा उठा है. इसके साथ ही पूरे मंदिर को सुगंधित फूलों से सजाया जाएगा. गौरतलब है कि माता का प्रसाद बनाने का कार्य दशहरा स्थापना पूजन से शुरू हो जाता है. इस बार सूरन का खास में लड्डू तैयार किया जा रहा है. भक्तों को मिठाई से बने अन्नकूट झांकी दर्शन मिलेगा.

भीड़ को नियंत्रित करने और प्रसाद वितरण की तैयारियां पूरी

बता दें कि माता अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए वाराणसी ही नही आसपास के जिलों और दक्षिण भारत से आये हजारों भक्त दर्शन करते हैं. इसदिन काफी भीड़ होती है. मंदिर प्रशासन की तैयारी पूरी हो चली है. उधर, पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है. कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी. माता के मंदिर तक जाने के लिए अस्थायी सीढ़ियां बनकर तैयार हैं. मंदिर में प्रवेश करते ही बाएं की सीढ़ी से चढ़कर भक्त माता के दर्शन करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More