पुलिस भर्ती की रद्द परीक्षा फिर से कराने की तैयारी, रिपोर्ट तलब

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2024 में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को लीक के चलते निरस्त कर दिया था. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस परीक्षा को रद करते हुए दोबारा 6 महीने के भीतर आयोजित करने का आश्वासन दिया था. जानकारी मिल रही है कि प्रदेश में अब दोबरा इस परीक्षा को करने की तैयारी चल रही है. कहा जा रहा है कि इस बार परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के कई इंतजाम किए जा रहे हैं.

अधिकरियों से मांगी गई रिपोर्ट…

बता दें कि प्रदेश में दोबारा पुलिस परीक्षा आयोजित करने के लिए पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है. पुलिस भर्ती बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिलों के एसपी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि भर्ती बोर्ड ने जिलों के कोषागारों की सुरक्षा के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. बोर्ड ने पूछा कि क्या जिले के कोषागार परीक्षा सामग्री रखने के लिए सुरक्षित है या नहीं?.

रिपोर्ट के बाद बढ़ेगी भर्ती प्रक्रिया…

कहा जा रहा है कि पुलिस भर्ती बोर्ड यह भी पता लगा रहा है कि कोषागार के दरवाजे और पूरे कॉरिडोर को कवर करने वाले सीसीटीवी कमरे हैं या नहीं? कैमरे के डीवीआर, हार्ड डिस्क किस किस्म के हैं? इसके अलावा कोषागार में तैनात पुलिसकर्मी, सुरक्षा कर्मियों के ड्यूटी रोस्टर, लॉग बुक और अग्नि सुरक्षा के बारे में भी सवाल पूछे गए हैं. भर्ती बोर्ड ने जिला कप्तानों से कोषागार में कितने एंट्री-एग्जिट प्वाइंट और कितनी खिड़कियां हैं इसे लेकर भी रिपोर्ट मांगी है. जिलों के पुलिस कप्तानों से रिपोर्ट मिलने के बाद भर्ती बोर्ड अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएगा.

बरसात में सीलन और टपकती छत बनती है मुसीबत तो, इस मानसून से पहले करले ये काम

जल्द जारी होगी परीक्षा की नई डेट…

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगभग 48 लाख युवा दोबारा पुलिस भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. जो फरवरी में पेपर लीक के बाद रद कर दी गई थी. परीक्षा रद किए जाने के बाद सीएम योगी ने 6 महीने के अंदर दोबारा करने का आश्वाशन दिया था. इतना ही नहीं परीक्षा के 5 महीने में ही दोबारा परीक्षा करने की तैयारी शुरू कर दी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More