बांस पर लटकाकर पहुंचाया प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल

हम अपने इंडिया को डिजिटल बनाना चाह रहे है, वही कुछ जगहों से ऐसी खबरे दिख जाती है, की हमें लगता है आज भी हमारा इंडिया 60 साल पीछे ही है, हम आज भी आधुनिकता से कोसो दूर है। ये विडियो ओडिशा में एक प्रेग्नेंट महिला का है, जिसे उसके परिवार वाले 16 किलोमीटर तक बांस के ऊपर एक चादर में बांधकर अस्पताल लिए जा रहे है। परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस को बुलाया लेकिन तेज़ बारिश की वजह से रास्ते में एक पेड़ टूट के गिर गया। जिससे यातायात में दिक्कत आ गयी, जिसके चलते महिला के परिवार वालों ने महिला को बांस में लटका कर हॉस्पिटल तक ले जाने का ये कठिन कदम उठाना पड़ा, आइये देखते है पूरा विडियो….

Also Read:  ‘राम मंदिर’ मुद्दे का पूरा भार उठाने आये श्री श्री

 

साभार:  www.Namste.in  And  ANI

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)