‘3 महीने में प्रेग्नेंट करो और लाखों पाओ..’, जानें क्या है प्रेगनेंसी स्कैम की सच्चाई….

0

Pregnancy Job Scam: देश में इस समय स्कैम का जाल तेजी से फ़ैल रहा है. इसी में अब एक स्कैम का मामला तेजी से सोशल मीडिया में चल रहा है जहाँ अपराधी फेसबुक पर एक फर्जी क्लाइंट को गर्भवती करने के बदले पुरुषों को बड़ी रकम का वादा कर रहे हैं. अभी तक इस स्कैम में कई युवक फंस चुके है. अब यह मामला तेजी से फ़ैल रहा है. इस स्कैम में अपराधी सोशल मीडिया पर आकर्षक महिलाओं की फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं, जिसमें वे यह दावा करते हैं कि जो कोई भी उन्हें तीन महीने के भीतर गर्भवती करेगा, उसे लाखों रुपये इनाम में दी जाएगी.

Anyone who makes me pregnant in 3 months gets ...': Pregnancy job scams on  Facebook men are losing money to - Times of India

ये कैसा फ्रॉड?..

बता दें कि सोशल मीडिया में पोस्ट जारी कर दवा किया जाता है कि जो पुरुष इसन महिलाओं को तीन महीने में गर्भवती के देगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा. इतना ही नहीं यह भी कहा जाता है कि यदि समय के अंदर इसे पूरा किया गया तो बहुत सारा धन और संपत्ति मिलेगी. धोखाधड़ी के इस तरीके में अपराधी पहले उन पुरुषों से रजिस्ट्रेशन फीस या ‘प्रोसेसिंग फीस’ के नाम पर पैसे वसूलते हैं, और जैसे ही पैसा मिल जाता है, उनका संपर्क बंद हो जाता है.

‘प्रोसेसिंग फीस’ के नाम पर होती है वसूली…

बता दें कि, अपराधी पुरुषों से प्रोसेसिंग फीस’ के नाम पर पैसे वसूलते हैं, और जैसे ही पैसा मिल जाता है, उनका संपर्क बंद हो जाता है. इसके बाद पीड़ित इसका शिकार हो जाता है और वह अपनी शिकायत करने से भी डरता है क्योंकि वह इस धोखाधड़ी से बहुत शर्मिंदा होता है.

All India Pregnant Job : खूबसूरत महिला को प्रेग्नेंट कर लाखों कमाओ

फेसबुक पर बढ़ता धोखाधड़ी का खतरा

बता दें कि, भारत में इस प्रकार की ख़बरें पिछले कई महीने से सामने आई है. जिसमें सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस scam को बढ़ाने के लिए इसका तेजी से फेसबुक का प्रयोग हो रहा था. फेसबुक पर कई दर्जन अकाउंट बनाकर इसको अंजाम दिया जाया था. इन समूहों में महिलाओं की फोटो और वीडियो डाली जाती हैं, जिनमें वे पुरुषों से कहती हैं कि वे उन्हें गर्भवती करें और इसके बदले उन्हें बड़ी रकम का वादा किया जाता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More