लोगों में बढ़ रहा है प्री-वेडिंग शूट का क्रेज, ये हैं हॉट प्लेस…

शादी एक ऐसा खूबसूरत एहसास होता है जिसे हर कोई जिंदगी भर के लिए कैद करना चाहता है। क्योंकि ये वो पल होता है जब दो लोग एक नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं और जीवन की डगर पर साथ-साथ आगे बढ़ने की कसमें खाते हैं और एकदूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं।

यहीं से शुरूआत होती है एक आने वाले भविष्य की जिसकी दुनिया ये दो लोग अपने सपनों से बनाते हैं। इसलिए इन पलों को हर कोई ताउम्र अपनी यादों में संजो कर रखना चाहता है। कोई इन हसीन पलों को तस्वीरों में कैद करता है तो कोई वीडियो के जरिए संजोंने की कोशिश करता है।

Also read : शाहरुख की ‘जब हैरी मेट सेजल’ होगी 4 अगस्त को रिलीज़

वीडियो :

प्री-वेडिंग शूट

इन सब से अलग भी इन यादों को कैद करने का एक नया चलन शुरू हो गया है, जिसे प्री-वेडिंग शूट का नाम दिया गया है। इसके जरिए आप अपनी उन यादों को कैद कर सकते हैं जिन्हें आप पूरी जिंदगी भूलना नहीं चाहते हैं।

शूट के लिए भोपाल है सबसे हॉट प्लेस

प्री-वेडिंग शूट के लिए आजकल लोगों में जिस तरह से क्रेज बढ़ा है उसे देखते हुए कुछ फोटोग्राफरों का मानना है कि इसके लिए भोपाल बहुत ही अच्छा प्लेस माना जा रहा है। जहां पर प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही इसपर खर्च भी कम आता है। साथ ही यहां की नेचुरल ब्यूटी और सेलिब्रटीज के आने से भी यहां की पॉपुलरिटी बढ़ी है। दूसरे शहरों की अपेक्षा यहां पर महज 20 से 30 हजार रुपए में शूट पूरा हो जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)