iPhone 16 की आज से शुरू हुई प्री बुकिंग, जानें कैसे करें ?

0

हाल ही में Apple ने अपना नवीनतम iPhone 16 सीरिज (iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max) जारी कर दिया है. इसमें नए उपकरणों के हार्डवेयर और कैमरा सुधारों के अलावा ऐपल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स भी शामिल हैं. यद्यपि डिवाइसेज की ओपेन सेल 20 सितंबर से शुरू होगी, लेकिन ग्राहक आज से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे. आइए जानें कि इन उपकरणों का प्री-ऑर्डर कैसे करें…

9 सितंबर को ऐपल ने लॉन्च इवेंट के दौरान घोषणा की कि लेटेस्ट मॉडल्स के लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू हो जाएंगे. फिर 20 सितंबर से डिवाइसेज की ओपेन सेल शुरू होगी और ग्राहकों को उनकी डिलिवरी मिलने लगेगी. अगर आप सबसे पहले iPhone 16 मॉडल्स खरीदने वाले ग्राहकों में से एक बनना चाहते हैं, तो आप iPhone को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Flipkart, Amazon या रीटेल चैनलों पर इसे बुक कर सकते हैं.

iPhone 16 मॉडल्स क्या होगी प्री बुकिंग प्राइस ?

iPhone 16 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपये रखी गयी है, जबकि iPhone 16 Plus ग्राहक 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 16 Pro भी 119,900 रुपये से शुरू होता है, जबकि सबसे महंगा iPhone 16 Pro Max 144,900 रुपये से शुरू होता है. इस साल प्रो मॉडल्स की कीमत पहले से 15,000 रुपये कम रहने वाली है.

कैसे करें iPhone 16 मॉडल्स का प्री-ऑर्डर

13 सितंबर को शाम 5 बजकर 30 मिनट से iPhone 16 सीरीज के प्री-ऑर्डर शुरू हो रहे हैं. नए सामान खरीदने के लिए आपको सही संस्करण का चुनाव करना होगा, चाहे वे ऑनलाइन हों या ऑथराइज्ड चैनल्स पर हों. आखिरकार, आपको प्री-ऑर्डर का विकल्प मिलेगा, जब आप अपने पसंदीदा iPhone 16 मॉडल का स्टोरेज वेरियंट और कलर चुन लेंगे, आप टोकन अमाउंट देकर बुकिंग कर सकेंगे.

Also Read: इंतजार पर लगा ब्रेक, यूजर्स को मिली AI फीचर्स के साथ iPhone 16..धमाकेदार, स्टाइलिश डिजाइन और दमदार

यहां मिलेगे बंपर ऑफर्स

प्री-ऑर्डर करने का लाभ यह है कि कंपनी सबसे पहले प्री-ऑर्डर किए गए iPhone 16 मॉडल्स को देगी. ग्राहकों को American Express, Axis Bank और ICICI Bank के कार्डों से भुगतान करने पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट और कैशबैक भी मिल सकता है. वहीं पुराने आईफोन को अपग्रेड करने पर 67,500 रुपये का सबसे अधिक एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध है.

iPhone 16 सीरीज में डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है, जो नई सीरिज में किए गए सुधारों का संकेत है. वहीं A18 और A18 Pro चिपसेट्स में भी कई कैमरा अपग्रेड्स और बेहतर परफॉर्मेंस हैं. सॉफ्टवेयर में Apple Inteligence (AI) फीचर्स और IOS 18 का सबसे बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा. नए उपकरणों की डिजाइन भाषा और प्रदर्शन पर मिलने वाली सेरेमिक शील्ड की गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है, इनमें बैटरी और डिस्प्ले साइज बड़े हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More