Prayagraj: मांग मानने के बाद भी जारी ‘ छात्र आंदोलन’, जानिए क्या है वजह…
Prayagraj: प्रदेश की शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए आयोग ने बड़ा फैसला लिया और RO/ARO की परीक्षा स्थगित कर दी. साथ ही आयोग ने निर्णय लिया है कि, पीसीएस परीक्षा को एक ही दिन शिफ्ट में कराया जाएगा. दूसरी ओर आयोग के इस फैसले के बाद भी छात्रों का आंदोलन जारी है.
मांग माने जाने तक जारी रहेगा आंदोलन…
गौरतलब है कि छात्रों के आंदोलन के चलते आयोग को यह फैसला 10 दिनों के अंदर वापस लेना पड़ा. आयोग के इस फैसले के बाद भी छात्रों का प्रदर्शन लगातार 5वें दिन जारी है. छात्रों ने फैसला किया है कि जब तक उनकी सभी मांगें नहीं मान ली जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. तो आखिर क्या मामला है कि आयोग के फैसले के बाद भी छात्रों का आंदोलन जारी है…
छात्रों की दो मांगें सरकार ने मानी…
बता दें कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों की दो मांगों को सरकार ने मान ली है. इसमें पहला यह कि आयोग पुराने पैटर्न पर ही PCS की परीक्षा कराएगा, जिसकी जानकारी अब आयोग ने अपनी वेबसाइट में अपलोड कर दी है.
आयोग ने फैसला लिया है कि पीसीएस परीक्षा (प्रारंभिक) को अब एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी.
दूसरा,सरकार ने RO और ARO परीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है, जो रिपोर्ट आने के बाद आखिरी फैसला लेगी.
ALSO READ : 41 लाख लूटकांड-इंस्पेक्टर, सीएम के फर्जी ओएसडी एवं अपार्टमेंट मालिक पर मुकदमा दर्ज
अधूरी जीत बता रहे छात्र…
छात्रों के प्रदर्शन के बाद मांग माने जाने के बाद छात्र इसे अधूरी जीत बता रहे हैं. छात्रों का कहना है कि, जब तक उनकी पूरी मांगें नहीं मान ली जाती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उनका प्रदर्शन बीती रात भी चला है. बता दें कि इस आंदोलन में वे प्रतियोगी छात्र भी शामिल हैं जिन्हें PCS pre और RO / ARO की परीक्षा देनी है. छात्रों की मांग थी कि PCS प्री की दो पाली में होने वाली परीक्षा एक पाली और एक दिन में हो.
ALSO READ : दिल्ली का ”सराय काले खां चौक” अब ”बिरसा मुंडा चौक”
समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी वाली परीक्षा जो 22 और 23 दिसंबर को कराने की बात थी. उसको अभी फिलहाल स्थगित किया गया है लेकिन आगे के फैसले के लिए कमेटी बनी है. छात्रों ने RO और ARO परीक्षा स्थगित करने के फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि आयोग इस परीक्षा का नोटिफिकेशन तुरंत जारी करे, तभी वे अपना प्रदर्शन समाप्त करेंगे.