सरकारी गाड़ी से किसानों की सब्जियां कुचलने वाला दरोगा सस्पेंड, CM ने लिया संज्ञान
शाही अंदाज से विदाई लेने वाले एसओ साहब पर गाज गिरने के बाद प्रयागराज में एक दरोगा का नया कारनामा सामने आया है।
दारोगा साहब ने घूरपुर बाजार में लगने वाली सप्ताहिक सब्जी मंडी में किसानों की सब्जियों को थाने की सरकारी गाड़ी से रौंद डाला था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने एसआई के खिलाफ जांच बैठाई और कार्रवाई करते हुए दारोगा साहब को सस्पेंड कर दिया है।
CM योगी ने लिया संज्ञान
वहीं इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर सभी सब्जी विक्रेताओं के नुकसान की पूरी भरपाई करने के आदेश दिये हैं।
मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने प्रयागराज की घटना को गंभीरता से लिये, अफसरों को मौके पर जाकर गरीब सब्जी विक्रेताओं से खेद प्रकट करने व घटना के लिए जिम्मेदार सब इंसपेक्टर को सस्पेंड कर उसके वेतन से ही नुकसान की भरपाई करने के आदेश दिए, जिसका अफसरों ने पालन किया@aap_ka_santosh pic.twitter.com/5VdtIEg5Hr
— gyanendra shukla (@gyanu999) June 5, 2020
ये है मामला…
बता दें कि घूरपुर बाजार में हफ्ते में बुधवार और शनिवार को सब्जी मंडी में कुछ व्यापारी मेहनत कर किसानी द्वारा सब्जी की दुकान लगा कर बेच रहे थे। बुधवार शाम 4 बजे घूरपुर थाने के एक उपनिरीक्षक सुमित आनन्द ने थाने की सरकारी गाड़ी (टाटा सूमो) से दुकानदारों को हटाकर सब्जी मंडी में लगी दुकानों में हजारों रुपये की सब्जी कुचल कर नष्ट कर दी थी।
एसएसपी ने किया सस्पेंड
इस पूरे घटना का वहां मौजूद एक शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था, जो कि तेजी से वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होने पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने एसआई सुमित आनन्द के खिलाफ जांच बैठाई और कार्रवाई करते हुए दारोगा साहब को सस्पेंड कर दिया।
यह भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 2’ के सेट से लीक हुआ वीडियो, कार्तिक आर्यन की बाहों में दिखीं कियारा आडवाणी
यह भी पढ़ें: लड़की के इतने करीब आए कार्तिक आर्यन, पीछे से आई आवाज ‘किस मी’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]