प्रयागराज: करवरिया बंधु समेत चार आरोपियों को आजीवन कारावास

0

प्रयागराज जिला जनपद न्यायालय :बहुचर्चित सपा विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड मामला

-करवरिया बंधु समेत चारो आरोपीयों को ADJ कोर्ट ने सुनाई सजा

-चारों दोषसिद्ध आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

हत्याकांड में पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया, भाई पूर्व विधायक उदय भान करवरिया, भाई पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया और रामचंद्र त्रिपाठी को ADJ बद्री विशाल पाण्डेय की कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा, व अर्थ दंड 1.5 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

ट्रायल कोर्ट ने करवरिया बंधुओं सहित एक अन्य को 31 अक्टूबर को हत्या का दोषी दिया था करार।

एडीजे कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद 18 अक्टूबर को फैसला कर लिया था सुरक्षित।

31 अक्टूबर को अदालत ने चारों हत्यारोपियों को दिया था दोषी करार।

13 अगस्त 1996 की शाम 7 बजे जवाहर पंडित की गोलियों से भूनकर हुई थी हत्या।

सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा और काफी हाउस के बीच एके-47 राइफल से

की गई थी हत्या।

इसके पूर्व इस हत्याकांड में पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया,भाई बीजेपी नेता उदयभान करवरिया, भाई पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया और रामचंद्र त्रिपाठी दिए गए थे दोषी करार।

बीजेपी विधायक नीलम करवरिया के पति हैं बीजेपी नेता उदय भान करवरिया

बीजेपी विधायक नीलम करवरिया के पति है बीजेपी नेता उदय भान करवरिया,पूरे परिवार का है बड़ा राजनैतिक रसूख।

13 अगस्त 1996 की शाम 7 बजे गोलियों से भूनकर हुई थी जवाहर यादव की हत्या।

सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा और काफी हाउस के बीच एके-47 राइफल से की गई थी हत्या।

मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से 18 गवाहों के बयान कराए गए थे दर्ज।

156 गवाहों को कोर्ट में किया गया पेश

करवरिया बंधुओं को निर्दोष साबित करने के लिए बचाव पक्ष की ओर से 156 गवाहों को कोर्ट में किया गया पेश।

एके-47 से हत्या और 156 से बचाव की कोशिश फिर भी हुए नाकाम रहे करवरिया बंधु।

उदय भान करवरिया पर घोषित हुआ था 5000 का इनाम।

बता दे विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड में लगभग 17 साल बाद वर्ष 2013 में आरोपी पूर्व विधायक उदय भान करवरिया पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित किया था।

यही नहीं पुलिस ने मुनादी कराई थी मामले में उनके पास हो गया था उदयभान को अरेष्ट स्टे नहीं मिला था।

सपा की पूर्व विधायक विजमा यादव के पति थे जवाहर यादव।

 

यह भी पढ़ें: Odd-Even को लेकर केजरीवाल सरकार ने बदला सरकारी दफ्तरों का समय

यह भी पढ़ें: दिल्ली : खतरनाक प्रदूषण पर शशि थरूर ने ली चुटकी

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More