प्रयागराज: कुंभ के दिगंबर अखाड़े में लगी आग, मची भगदड़
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य कुंभ से बड़ी खबर सामने आ रही है। कुंभ के दिगंबर अखाड़े में आग लग गई है। अखाड़े में दो सिलेंडर के फटने की खबर है। आग तेजी से फैल रही है। सूचना मिलते ही कुंभ पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। बचाव और राहत कार्य जारी है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
शाही स्नान से पहले अखाड़े के शिविर में आग लगी:
आग लगने से चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया और लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि शाही स्नान से पहले अखाड़े के शिविर में आग लगी। ब्लास्ट होने से एक शिविर में आग लगी और तेजी से फैलने लगी। करीब दर्जनभर टेंट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है और कई शिविर जलकर खाक हो गए। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने में जुट गई हैं।
ज़रूर पढ़ें: ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई किन्नरअखाड़ा की देवत्व यात्रा पेशवाई
फटने से आग लगने की जानकारी:
जानकारी के मुताबिक, अचानक दिगंबर अखाड़े के एक टेंट में आग लग गई थी, जिससे काफी सामान भी जलकर खाक हो गया। धीरे-धीरे यह आग पास के टेंटों में भी फैलनी शुरू हो गई।
आग कुंभ के सेक्टर- 16 इलाके में एलपीजी सिलेंडर में रिसाव होने से लगी, जिस वजह से सिलेंडर फट गया। बचाव और राहत कार्य जारी है।
ज़रूर पढ़ें- प्रयागराज: कुंभ में देख सकेंगे समुद्र मंथन और रामायण