प्रशांत किशोर ने कसा तंजः नौवीं फेल तेजस्वी यादव बता रहें बिहार के विकास का रास्ता

0

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर भोजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला किया. उन्होंने तंज कसा कि नौवीं फेल बिहार के विकास का रास्ता बता रहे हैं.

प्रशांत किशोर ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जिस बच्चे के मां-बाप मुख्यमंत्री रहे, उसने 10वीं कक्षा भी पास नहीं किया. यह दिखाता है कि शिक्षा के प्रति उनकी सोच क्या है ? जो व्यक्ति नौवीं फेल है, वह बिहार के विकास का रास्ता बताने का दावा कर रहा है. जिसको यह नहीं मालूम है कि जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ क्या है ? वो आदमी बता रहा है कि बिहार का विकास कैसे होगा ?

दी चुनौतीः समाजवाद पर 5 मिनट बोलकर दिखाए

उन्होंने कहा कि वो (तेजस्वी यादव) समाजवाद की परिभाषा तक नहीं बता सकते हैं. तेजस्वी यादव को मैं खुली चुनौती दे रहा हूं कि वो समाजवाद पर बिना कागज देखे 5 मिनट नहीं बोल सकते हैं. समाजवाद है क्या, वो सिर्फ यही बता दें, अगर वो बता देंगे तो हम उनको नेता मान लेंगे. वो दस दिन कोचिंग, ट्यूशन करके आएं और फिर बताएं कि समाजवाद क्या है.

यह भी पढ़ें- दंगाइयों के सामने घुटने टेकते थे जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले लोग : CM योगी

उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 30 साल में शर्ट के ऊपर गंजी पहनने वालों को नेता बना दिया गया. उनको न विषय का ज्ञान है और न भाषा का ज्ञान है. मैं यह नहीं मानता हूं कि डिग्री हासिल करने के बाद कोई व्यक्ति समझदार हो जाता है. हर घर में ऐसे लोग हैं जो पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन बहुत समझदार हैं.

सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

जनसुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इनमें से 40 विधानसभा सीटों पर उन्होंने महिला उम्मीदवारों को टिकट देने की बात कही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More