पुणे हिंसा : प्रकाश आंबेडकर ने मुंबई बंद को वापस लेने का किया एलान

पुणे के कोरेगांव भीमा इलाके में भड़की जातीय हिंसा के विरोध में बुधवार को बुलाए गए महाराष्ट्र बंद को वापस ले लिया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता और बाबासाहब बी आर आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने बंद को वापस लेने का ऐलान कर दिया है।

‘सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक संदेश’

वहीं गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) दीपक केसरकर का कहना है कि दलित समाज से किसी की जान नहीं गई है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह और भ्रामक संदेश फैलाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को इस सबसे सतर्क रहने की सलाह दी। केसरकर ने बताया कि महाराष्ट्र में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।

Also Read : पुणे जातीय हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद, इंटरनेट भी बंद

शौर्य दिवस मनाने को लेकर हुआ हंगामा

दरअसल, नए साल के मौके पर सोमवार को पुणे कोरेगांव भीमा इलाके में मराठा और दलितों के बीच एक कार्यक्रम के दौरान हिंसक झड़प हो गई थी। भीमा-कोरेगांव युद्ध के शौर्य दिवस के आयोजन को लेकर हुई हिंसा में एक व्यक्ति की खबर के बाद जातीय हिंसा की यह आग मंगलवार को मुंबई सहित महाराष्ट्र के 18 जिलों में फैल गई।

धारा 144 रहेगी लागू

स्थिति को देखते हुए ठाणे में धारा 144 लागू की गई जबकि औरंगाबाद में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई। बंद की वजह से बस सेवा पर सबसे बुरा असर पड़ा है।

(साभार- नवभारत टाइम्स)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)