UP में तीन तलाक पीड़िताओं को मिलेगा PM आवास

उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के लिए एक नेक पहल की है। सूबे की योगी सरकार ने तीन तलाक पीड़िताओं व परित्यक्त महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा की।

इस घोषणा के बाद नगर विकास विभाग ने इसके आदेश जारी ​कर दिए।

इसमें तीन तलाक पीड़ित और ​परित्यक्ता को प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने का निर्देश दिए गए हैं।

इस आधार पर मिलेगा आवास-

नगर विकास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के मिशन निदेशक उमेश प्रताप सिंह को आवेदन करने वाली ऐसी पात्र महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर आवास उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

मिशन निदेशक ने भी प्रदेश के सभी परियोजना अधिकारियों व प्रभारी परियोजना अधिकारियों को ऐसी पात्र महिलाओं को चिन्हित कर उसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

इसी आधार पर आवास मुहैया कराए जाएंगे।

बता दें सीएम योगी प्रदेश की तीन तलाक पीड़िताओं के साथ लखनऊ में संवाद किया था।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का ऐलान- वक्फ की संपत्ति में भी तीन तलाक पीड़िताओं को मिलेगा हक

यह भी पढ़ें: अजब-गजब : तीन बीवियों के साथ रहेगा मुरादाबाद का ये कम्पाउण्डर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)