Pradeep Mishra Injured: पंडित प्रदीप मिश्रा को भक्त ने मारा नारियल, गंभीर रूप से जख्मी

रद्द किए गए आगामी कथा के कार्यक्रम..

0

 Pradeep Mishra Injured:  अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के गंभीर रूप से जख्मी होने की वजह से उनकी आगामी नीमच के मनासा में होने वाली सभी कथा को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही पंडित मिश्रा के आगामी सभी कार्यक्रमों को भी फिलहाल रद्द किये जाने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि, एक कार्यक्रम के दौरान एक भक्त ने पंडित प्रदीप मिश्रा को नारियल फेंककर मार दिया था, जिसकी वजह से उनके सिर में गंभीर चोट लग गयी है. डॉक्टर ने बताया है कि, चोट लगने की वजह से पंडित के ब्रेन में सूजन आ गयी है, जिसकी वजह से उन्हें दिमाग पर जोर डालने से मना किया गया है. इस बात का खुलासा कथास्थल पर किया गया है.

कैसे लगी चोट, स्वयं दी जानकारी

दरअसल, सोमवार को पंडित प्रदीप मिश्रा नीमच के मनासा में शिवमहापुराण की कथा करने पहुंचे थे, यहां पहुंच कर उन्होने भक्तों से कहा कि, मेरा स्वास्थ्य सही नहीं है, लेकिन मैं आप सभी से मिलने के लिए आया हूं. यहीं उन्होंने बताया कि, ”29 मार्च को आष्टा में महादेव होली खेली गई थी, इस दौरान गुलाल की जगह किसी ने नारियल फेंका जिसके कारण सिर में लगी चोट से ब्रेन में थोड़ी दिक्कत आ गई. अंदर की तरफ चोट लगने के कारण ब्रेन में सूजन हो गई है. डॉक्टरों ने कहा है कि दिमाग पर ज्यादा जोर नहीं देना है. जब तक डॉक्टर परमिशन नहीं देते हम कथा नहीं कर सकते.”

अस्पताल से छुट्टी लेकर भक्तों से मिलने पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा

इसके आगे उन्होने बताया कि, ”आप सब यहां आए और आपको कष्ट हुआ. मैं सिर्फ आप लोगों की वजह से यहां पर आया हूं. अस्पताल से छुट्टी करवा कर मैं आप लोगों के बीच में आया हूं. उन्होंने कहा कि अगले साल विट्ठलेश सेवा समिति कथा करने के लिए मनासा आएगी. उन्होंने कहा स्वास्थ्य में सुधार होते ही आगे की कथाएं करेंगे, नहीं तो जो कथाएं आगे भी होने वाली थी वो निरस्त हो जाएंगी.”

एक अप्रैल से सात अप्रैल तक मनसा में कथा का आयोजन था जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो गईं थी. 31 मार्च रविवार को शहर में भी कलश यात्रा निकाली गई थी. कथा सुनने से पहले ही दिन पंडाल में लगभग 25 हजार लोग पहुंचे थे. लेकिन पंडित प्रदीप मिश्रा की कहानी को सुनकर भक्त निराश होकर लौट गए.

महिलाओं की आंखें हुई नम

वही पंडित मिश्रा के चोट लगने की बात सुनकर पंडाल में बैठी कुछ महिलाओं के आंसू बहने लगे और वे रोने लगीं. उधर पूरे देश में पंडित प्रदीप मिश्रा के अस्वस्थ होने पर मायूसी छायी हुई है. वहीं सीहोर जिला संस्कार मंच के पदाधिकारियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम और मरीह माता मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया है. मंच संयोजक मनोज दीक्षित मामा ने मौजूद वृद्धों और कन्याओं को फल दिए. साथ ही, मंगलवार को गुरुदेव को जल्द ही स्वस्थ होने की कामना को लेकर सुंदरकांड का आयोजन कराया है.

Also Read: International Inquiry Day: गलत सूचना को पहचान कैसे करें समाधान?

होली कार्यक्रम में लगी थी चोट

समिति ने पिछले शुक्रवार को सीहोर जिले के आष्टा में महादेव की होली का आयोजन किया था. गुरुदेव को भव्य चल रहे समारोह के दौरान सिर पर नारियल लगने से उन्हें अंदरूनी चोट आई थी. वे पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. सोमवार को शुरू हुई शिव महापुराण में गुरुदेव ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी तो, पूरे देश के लोगों ने भागवत भूषण मिश्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. पंडित मिश्रा की सीहोर स्थित कुबेरेश्वरधाम से दुनिया भर से लोग जुड़े हुए हैं और वे उनके शीघ्र ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More