अपनी अनोखी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं पत्रकार प्रदीप भंडारी, वीडियो हो रहे वायरल…
जर्नलिस्टकैफे.कॉम आपको लगातार भारत के मशहूर पत्रकारों के बारे में जानकारी देता रहता है। इसी क्रम में आज हम ऐसे पत्रकार की बात करने जा रहे हैं जिनके चर्चे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रहे है।
हम बात कर रहे है पत्रकार प्रदीप भंडारी की। वर्तमान समय में वह एक निजी चैनल के कंसल्टिंग एडिटर के पद कर कार्यरत हैं। इन दिनों प्रदीप भंडारी के रिपोर्टिंग के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
https://twitter.com/arpitasingh99/status/1306472813302149120?s=20
https://twitter.com/PradeepBfanclub/status/1304833607425388544?s=20
उनकी धुआंधार रिपोर्टिंग देखने लायक है। वायरल क्लिप्स में वह अपनी एक अलग ही स्टाइल में लाइव रिपोर्टिंग करते नजर आ रहे है। इन वीडियो क्लिप्स को लेकर उनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
खबर पहुंचे घर-घर तक-
https://twitter.com/NidhiiTweets_/status/1307351457646157825?s=20
https://twitter.com/PradeepBfanclub/status/1306621258897920000?s=20
कभी साइकिल पर तो कभी ऑटो रिक्शा में प्रदीप चाहे जहां भी हो, सबसे पहले खबर लोगों तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता रहती है। चाहे धूप हो या बारिश, फर्क नहीं पड़ता, प्रदीप भंडारी जनता से किया वादा जरूर पूरा करते हैं और सड़क के किनारे बैठे बैठे ही लाइव या पीटीसी मार देते हैं।
मुझे इतनी ही जबरदस्त रिपोर्टिंग करनी है. 😂#lifegoals #RepublicTV pic.twitter.com/THnUoxEFTs
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) September 17, 2020
https://twitter.com/PradeepBfanclub/status/1306915559875866624?s=20
उनकी फुर्ती और तेजी देखकर हर कोई उनकी ओर आकर्षित हो जाता है। ब्रेकिंग खबर को वो एक दम जबरदस्त तरीके से प्रेजेंट करते हैं कि देखने वाला चैनल बदल ही नहीं पाता है। सीधे सवाल दागना इनकी आदत में शुमार है।
बता दें कि प्रदीप चैनल का ट्विटर पर ऑफिसियल अकाउंट है। उन्हें 152.8K लोग फॉलो करते हैं। इसके अलावा वह न्यूज पोर्टल ‘जन की बात’ के फाउंडर, सीईओ और चीफ एडिटर भी हैं।
यह भी पढ़ें: शोर-गुल से अलग है ‘रवीश कुमार’ की पत्रकारिता
यह भी पढ़ें: रोहित सरदाना : पत्रकारिता के ‘दंगल’ में इन्हें नहीं दे सकता कोई मात !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]