बास्केटबॉल छोड़ शुरू की थी एक्टिंग, अब सोशल मीडिया में मचा रहीं सनसनी, देखें हॉट Photos
एक्ट्रेस प्राची तेहलान इन दिनों चर्चा में हैं। प्राची तेहलान इन दिनों अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर छा रही है। ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
इन दिनों प्राची हॉट तस्वीरें वायरल हो रही है जो सभी को मदहोश कर रहीं हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं।
बास्केटबॉल स्टार रह चुकीं हैं प्राची तेहलान-
मालूम हो कि खूबसूरत प्राची तेहलान देश की फेमस बास्केटबॉल स्टार और इंडियन नेटबॉल की पूर्व कप्तान रहीं हैं। 2010 में देश की राजधानी दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में प्राची ने इंडियन नेटबॉल टीम की कप्तानी भी की थी।
https://www.instagram.com/p/B_efbqzA0zj/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
अपने खेल करियर में प्राची ने तमाम मेडल्स जीते हैं। उन्हें 54वें नेशनल गेम्स में गोल्ड और 2011 के साउथ एशियन बीच गेम्स में सिल्वर मेडल मिला था।
कई सीरियल-फिल्मों में किया काम-
https://www.instagram.com/p/B_QAzK-gOvx/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
बास्केटबॉल को अलविदा कह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। प्राची ने स्टार प्लस के शो ‘दिया और बाती हम’ से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया। इसके बाद वह सीरियल ‘इक्यावन’ में लीड भूमिका निभाती दिखीं।
टीवी सीरियल्स के अलावा प्राची ने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।
https://www.instagram.com/p/B_-CmF0AcdG/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
https://www.instagram.com/p/B_y3GxSANZO/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
यह भी पढ़ें: Nia Sharma का Beach Look उड़ा देगा आपके होश, देखें हॉट एंड बोल्ड Photos
यह भी पढ़ें: Video : भोजपुरी का सबसे हॉट सीन, अकेले में ही देखें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]