ये है ‘मौत का किला’, जरा सी चूक ले सकती है जान !

0

भारत विविधताओं का देश हैं। यहां के सुंदर पहाड़, झरने, नदियां और खूबसूरत वन किसी का भी मनमोह सकते हैं। लेकिन भारत में कई ऐसी जगहें भी है जो खूबसूरत तो हैं ही लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा डरावनी और खतरनाक भी हैं। यहां पर जाने वाले कभी लौटे नहीं, रहस्य बन कर रह गये।

Kalavantin-Climb

महाराष्ट्र के माथेरान और पनवेल के बीच ऊंची पहाड़ी है, जिसपर एक खूबसूरत किला बना हुआ है। इस किले को कलावंती के नाम से जाना जाता है। यह किला कहने को जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक भी है।

2300 फुट की की उंचाई पर है किला-

kalawanti fort

प्रभलगढ़ किले की उंचाई तकरीबन 2300 फुट है और खड़ी चढ़ाई होने के कारण यहां पर कम लोग ही आते हैं और जो आते हैं वो सूर्यास्त से पहले लौट जाते हैं। ज्यादा उंचाई होने के कारण यहां ज्यादा देर तक टिक पाना मुश्किल होता है। प्रभलगढ़ किले में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है। बिजली की व्यवस्था न होने के कारण शाम होते ही वापस लौटना पड़ता है क्योंकि अंधेरा होने के बाद अनहोनी का डर सताने लगता है।

सीढ़ीनुमा रास्ता बेहद खतरनाक-

kalawanti fort

किले तक पहुंचने के लिये पहाड़ी को काट कर रास्ता बनाया गया है। सीढ़ीनुमा और खड़ी चढ़ाई तो है ही साथ ही सीढ़ियों में न तो कहीं रेलिंग है और न ही रस्सियां है। जिससे हर समय फिसलने का खतरा बना रहता है। जरा सी भी चूक आपकी जान ले सकती है। ऐसा बताया जाता है कि किले से तक कई मौतें हो चुकी हैं।

यहां दिखते हैं कई किले-

kalawanti fort

प्रभलगढ़ का किला इतनी अधिक उंचाई पर है कि यहां पर पहुंचने के बाद आप करनाल, चंदेरी, इर्शल और माथेरान का किला भी आसानी से देख सकते हैं। साथ ही मुंबई शहर का एक हिस्सा यहां से देखा जा सकता है।

बारिश में जाने से बचें-

kalawanti fort

यहां बारिश के मौसम में आने से थोड़ा परहेज करें, क्योंकि जरा सी भी बारिश रास्ते को फिसलन भरा बना देती है। जोकि आपके लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है अगर आप जरा भी चूके तो 2300 फुट गहरी खाई में जा सकते हैं।

शिवाजी ने बदला था किले का नाम-

kalawanti

प्रभलगढ़ किले का नाम छत्रपति शिवाजी के शासन काल में बदला गया था। इस किले को पहले मुरंजन किले के नाम से जाना जाता था। बताया जाता है कि इस किले का नाम छत्रपति शिवाजी ने रानी कलावंती के नाम पर रखा गया था।

यह भी पढ़ें: ‘ग्रेट वॉल ऑफ चाइना’ को कहा जाता है ‘दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान’, रहस्यों से भरी है कहानी

यह भी पढ़ें: भारत का सबसे रहस्यमय दरवाजा, ‘नाग पाशम’ मंत्रों से किया गया बंद; खुल तो आएगी प्रलय !

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More