मोदी कैबिनेट के सम्भावित मंत्रियों को पहुंचने लगे फोन, छोटे दलों को तवज्जो

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फ़ोन पहुंचाने शुरू हो गये हैं. कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को फ़ोन पहुंचा है. वहीं बिहार से जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को कैबिनेट की शपथ के लिए फ़ोन किया गया है. वहीं सहयोगी दलों के भी संभावित मंत्रियों को फ़ोन किये जाने की चर्चा है.

एक और दो सीट वालों को तवज्जो…

बता दें कि इस बार NDA सरकार ने छोटे और सहयोगी दलों को ज्यादा तवज्जो दे रही है. एनडीए एक और दो सीट जीतने वाले दलों को मंत्री बनाने जा रही है, जबकि पिछली बार ऐसा नहीं हुआ था. उत्तर प्रदेश से एक सीट जीतने वाली अनुप्रिया पटेल और बिहार के जीतम राम मांझी की पार्टी को कैबिनेट दी दी जा रही है, जबकि दो सीट जीतने वाली RLD में केवल जयंत को मौका मिल रहा है. क्योंकि जयंत राज्यसभा सांसद हैं.

TDP कोटे से दो मंत्री…

बता दें की TDP कोटे से इस बार NDA में दो मंत्री बन रहे हैं, जिसमें एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री शामिल है. TDP नेता जयदेब गल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि- मोदी 3 की कैबिनेट में उन्हें एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का बर्थ मिला है. तीन बार के संसद राम मोहन नायडू को कैबिनेट और पी चंद्रशेखर पेम्मसानी होंगे.

BJP रखेगी CCS के अहम पद…

कहा जा रहा है कि इस बार भी BJP अपने पास CCS के अहम् पद रखेगी. यह पद गृह, रक्षा, विदेश और वित्त है. ये सभी ऐसे मंत्रालय हैं जो मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल के दौरान बीजेपी के पास ही थे. जिन पूर्व केंद्रीय मंत्रियों को अभी तक कॉल गया है उनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और पियूष गोयल शामिल है.

कोई नही चाहता नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, अगर न्योता मिलता तो भी शपथग्रहण में नही जाती-ममता बनर्जी

शपथ से पहले मंत्री परिषद के सदस्यों से मिलेंगे मोदी…

नरेंद्र मोदी शपथग्रहण समारोह से पहले नए मंत्रीपरिषद के सदस्यों के साथ अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कहा जा रहा है जब प्रधानमंत्री का शपथ समारोह चल रहा होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More