पोस्टर वॉर : भगवान परशुराम के वंशज हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अब उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। शहर में इन दिनों एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान परशुराम का वंशज बताया गया है।
भगवान परशुराम के वंशज के तौर पोस्टर में राहुल गांधी
युवा कांग्रेस नेता अभिषेक बाजपेयी की तरफ से जारी किए गए इस पोस्टर में राहुल की तुलना शिवभक्त भगवान परशुराम के वंशज के रूप में की गई है। पोस्टर में लिखा है , “शिभक्त भगवान परशुराम के वंशज जनेऊधारी पंडित राहुल गांधीजी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई।”
Also Read : EXIT POLL : पूर्ण बहुमत के साथ गुजरात में बनेगी बीजेपी की सरकार !
सोमनाथ मंदिर से शुरू हुआ था बवाल
बता दें कि कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक बाजपेयी तिलोई के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपीचंद के बेटे हैं। शहर में पोस्टर लगने के बाद अब यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल गुजरात चुनाव में प्रचार के दौरान सोमनाथ मंदिर की विज़िटर बुक में गैर हिंदू के तौर पर राहुल गांधी के नाम की एंट्री पर बवाल खड़ा हुआ था। जिसके बाद राहुल गांधी के बचाव में आई कांग्रेस ने प्रियंका गांधी की शादी की फोटो शेयर की थी, जिसमें राहुल गांधी जनेऊ पहने दिखाई दे रहे थे। कांग्रेस ने राहुल गांधी को न केवल हिंदू बताया था बल्कि जनेऊधारी हिंदू बताया था।