लाओस में भगवान राम और बुद्ध की तस्वीर के साथ डाक टिकट जारी
इन दिनों देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर एशियान की बैठक में हिस्सा लेने के लिए लाओस पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक की राजधानी वियनतियाने पहुंचे हैं. इस दौरान एस जयशंकर और लाओस के विदेश मंत्री सलेउमक्से कोमासिथ की मौजूदगी में बौद्ध धर्म और रामायण की थीम पर विशेष टिकट जारी किए गए हैं. दक्षिण पूर्वी एशिया के देश लाओस ने भारत के साथ अपने सभ्यतागत संबंध को व्यक्त करते हुए विश्व का पहला डाक टिकट जारी किया है जिसमें अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में विराजित रामलला की प्रतिमा दिखाई दे रही है.
भारत-लाओस पीडीआर के सभ्यतागत संबंधों का प्रतीक
डॉ. जयशंकर पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के विदेश मंत्रियों की बैठक, आसियान क्षेत्रीय मंच की बैठक और आसियान-भारत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के लिए वियनतिएन की यात्रा पर हैं. दो टिकटों के इस स्टांप सेट में लाओस पीडीआर और भारत के बीच गहरे सभ्यतागत संबंधों को दर्शाया गया है. लाओस की प्राचीन राजधानी लुआंग प्रबांग में भगवान बुद्ध और भारत की पवित्र राजधानी अयोध्या में भगवान श्री राम को दर्शाया गया है.
Also Read: मुझे गर्व महसूस हो रहा है… ओबामा ने दिया कमला हैरिस को समर्थन
इन टिकट ने लाओस – भारत के संबंध को दी मजबूती
भारत और लाओस ने बौद्ध धर्म के संबंधो से सहस्त्राब्दियों से दो देशों को एक कर के रखा है. भारतीय धर्मग्रंथ रामायण लाओ संस्करण को रामकियेन या फ्रा लाक फ्रा राम की कहानी के नाम से जाना जाता है. यह ग्रंथ रामायण की तरह ही लाओस में काफी पूजनीय माना जाता है, इसके अलावा देश में होने वाले उत्सव और शुभ अवसरों पर इसका प्रदर्शन किया जाता है. यही वजह है कि, जारी किए गए स्टाम्प सेट का शीर्षक भी ‘लाओ पीडीआर और भारत की साझा सांस्कृतिक विरासत का महोत्सव’ दिया गया. वहीं आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस टिकट सेट की अपनी एक अलग विशेषता यह है कि लाओ पीडीआर ने भगवान श्री राम पर पहला डाक टिकट बनाया है, जिसमें अयोध्या के श्री रामलला को चित्रित किया गया है.