छत पर दीवार तो सड़क पर कुंआ बनाकर चौंका रहीं पूनम, 3D आर्ट्स में दिया बड़ों-बड़ों को टक्कर
कागज पर चित्र बनाते हुए आर्टिस्ट को आपने कई बार देखा होगा। लेकिन इन दिनों एक 3D आर्टिस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कभी दीवार, छत तो कभी सड़क पर क्रिएटिव आकृतियां बनाते हुए एक महिला के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में साड़ी पहने हुए महिला 3D आर्टिस्ट पूनम चौधरी हैं। पूनम केवल सोशल मीडिया पर ही नही बल्कि अपने क्षेत्र में भी काफी फेमस हो रही हैं। पूनम के फेम की वजह उनकी अद्भुत चित्रकारी है। पूनम अपनी गली में चाक से कभी व्हेल तो कभी हाईवे पुल और कभी कुंआ बना देती हैं। पूनम की इस चित्रकारी का आनंद बच्चों से लेकर बड़े तक उठाते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऑप्टीकल इल्यूजन वाली तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखते ही आप चकरगिन्नी बन जाएंगे। 3D आर्ट्स में बनाई गई इन तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है। भ्रम की स्थित पैदा करने वाली इन तस्वीरों को समझने के लिए दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ेंगे। आज हम ऐसी ही एक आर्टिस्ट की बात कर रहे हैं, जिसकी 3डी आर्ट्स का हर कोई दीवाना हो रहा है। ये आर्टिस्ट हैं पश्चिम बंगाल की रहने वाली पूनम चौधरी। पूनम चौधरी सोशल मीडिया पर अपनी चित्रकारी का प्रदर्शन करती हैं। पूनम कभी दीवार, शिलापट्ट, कागज तो कभी आंगन, छत और सड़क पर आर्ट्स बनाते दिख जाती हैं। पूनम के आर्ट्स के वीडियो काफी ज्यादा देखे जा रहे हैं।
बड़े-बड़े आर्टिस्ट को चुनौती दे रहीं पूनम
पूनम चौधरी का इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पूनम आर्ट एकेडमी नाम से पेज है। यहां पूनम रील वीडियो शेयर कर अपने आर्ट्स का प्रदर्शन करती हैं। हर वीडियो में पूनम साधारण साड़ी पहने हुए ही दिखाई देती हैं। पूनम महज चॉक और पाउडर की मदद से ही ऐसी चित्रकारी कर देती हैं, जो बड़े से बड़े आर्टिस्ट के लिए भी चुनौती है। पूनम की आर्ट्स पहले तो लोगों के मन में कंफ्यूजन पैदा करती हैं। आर्ट्स को देखकर लगेगा कि यह कोई चित्र नहीं बल्कि वास्तिवक दृश्य है। यहीं नहीं पूनम के बनाए चित्र पर किसी को आप चलता देखेंगे तो एक पल के लिए ऐसा लगेगा कि मानो वह चित्र पर नहीं बल्कि वास्तिवक वस्तु पर है।
सड़क पर पूनम की 3डी आर्ट्स ने सभी को चौंकाया
वहीं, पूनम का एक और वीडियो भी काफी चर्चा में है। इस वीडियो की शुरुआत में पूनम अन्य महिला के साथ एक घेरा बनाते दिख रही हैं। ये रेखा एक खंबे के चारों ओर बनाई जा रही है। वीडियो में आगे पूनम और वह महिला चाक और काले पाउडर से घेरे को भरना शुरू कर देती हैं। वीडियो के आखिर में जो देखने को मिलता है, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल, अब उस जगह कोई खंबा नहीं बल्कि कुंआ नजर आता है। वीडियो के अंत में ऐसा लगता है मानो पूनम और वह महिला कुएं की ऊपर किनारी पर चलती नजर आ रही हैं।
जमीन पर बनाई दीवार, लोगों का चकराया दिमाग
हाल ही में पूनम आर्ट ऐकेडमी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में पूनम एक दूसरी महिला के साथ अपनी ड्राइंग से लोगों को कंफ्यूज करती नजर आ रही हैं। वीडियो को ध्यान से देखने पर आप खुद ही समझ जाएंगे इसके पीछे का राज क्या है। पूनम जमीन पर रेखाएँ खींचना शुरू करती है और फिर धीरे-धीरे चाक के माध्यम से एक दीवार बनाती है। उसकी अंतिम ड्राइंग ऐसी दिखती है जैसे जमीन पर कोई दीवार हो। ड्राइंग बनाते समय कई राहगीर उसे आश्चर्य से देखते हैं।
बंगाल की साधारण महिला हैं 3डी आर्ट्स मास्टर पूनम
पूनम चौधरी वेस्ट बेंगाल की एक बस्ती में रहती है। पूनम का एक बेटा भी है। वो ज्वाइंट फैमिली में रहती है। पूनम बहुत ही साधारण महिला हैं। पूनम पहले कागज और दीवारों पर आर्ट की चित्रकारी किया करती थी। धीरे-धीरे जब उन्हें प्रोत्साहन मिलने लगा तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कलाकृतियों को शेयर करना शरू किया। इंस्टाग्राम पर पूनम की चित्रकारी को लोगों ने खूब सराहा। इसके बाद पूनम ने यूट्यूब पर भी अपना चैनल बना लिया। आज पूनम के इंस्टाग्राम पर 2 लाख 14 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। पूनम इंस्टाग्राम पर कुल 371 पोस्ट कर दुनिया को अपनी आर्ट्स का दिवाना बना चुकी हैं। पूनम के यूट्यूब चैनल पर भी 3 लाख 24 हजार सस्क्राइबर्स हैं। यहां पूनम अब तक 305 वीडियो डाल चुकी हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब से पूनम अच्छी कमाई भी कर रही हैं।
पूनम की आर्ट्स पर लोग हुए फिदा
पूनम आर्ट ऐकेडमी पेज से ये वीडियो 3 दिन पहले शेयर किए थे। इन वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो देखने वाला हर कोई पूनम की कलाकारी की तारीफें करते नहीं थक रहा है। पूनम की आर्ट को देखकर लोग महिलाओं के हुनर के कायल हो गए हैं।
एक यूजर ने लिखा, “कमाल है।” एक दूसरा जोड़ा, “आप महान महोदया हैं।” एक तीसरे ने साझा किया, “मैंने आमतौर पर विदेशों में इस प्रकार की कला देखी है। पहली बार मैं किसी भारतीय को ऐसा करते हुए देख रहा हूं।” एक चौथे ने व्यक्त किया, “यह सरासर प्रतिभा है।” “शानदार,” पांचवां पोस्ट किया।
Also Read : गांवों में खो रही खेती, जमीनें छोड़कर शहरों को भाग रहें किसान