लखनऊ : टैंपो, स्टैंड में फिर से तब्दील हो गए शहर के चौराहे, सो रही ट्रैफिक पुलिस
इंवेस्टर्स समिट के लिये चमकाये गए शहर को कुछ विभागों की बेरुखी ने महज कुछ ही दिनों में पुरानी हालत में पहुंचा दिया। आलम यह है कि पॉलीटेक्निक चौराहे से लेकर मुंशी पुलिया, अमीनाबाद चारबाग में फिर से अवैध टेंपो स्टैंड सज गए हैं तो दूसरी तरफ फुटपाथ पर दोबारा से पटरी दुकानदारों ने अपना कब्जा जमा लिया है। पॉलीटेक्निक चौराहे का आलम तो ये है कि यहां पर मुंशीपुलिया की तरफ से आने वाले टैंपो और ई-रिक्शा चालक बीच सड़क पर खड़े होकर सवारियां उतारते हैं और बैठाते हैं जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो वहीं पॉलीटेक्निक से वेव मॉल की तरफ भी टैंपो वालों ने अपना डेरा जमा लिया है। वहीं तमाम इलाकों में पटरी दुकानदारों ने फुटपाथ को लुप्त कर दिया है।
पॉलीटेक्निक चौराहे से वेव मॉल रोड पर पार्किंग बनी रोड
आधी सड़क पर टेंपो स्टैंड
पॉलीटेक्निक चैराहे और मुंशीपुलिया पर सड़कों पर ही स्टैंड बन गया है और सड़क पर ही टैंपो और ई-रिक्शा में सवारियां भरने का काम चलने लगा है।वहीं दोनों ही जगह पर तैनात पुलिस पिकेट व ट्रैफिककर्मी इसे देख कर भी नजरंदाज कर रहे हैं। कुछ यही नजारा मुंशी पुलिया चौराहा, वेव सिनेमा के करीब और अमीनाबाद में भी नजर आया जहां अवैध टेंपो स्टैंड की वजह से ट्रैफिक जाम की हालत बनी रहती है।
सफाई व्यवस्था चौपट
इंवेस्टर्स समिट से पहले पूरे शहर को चमकाने में नगर निगम ने एड़ी- चोटी का जोर लगा दिया। हालत यह थी जो शहर स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये भी नहीं चमक सका उसे रातोरात न सिर्फ साफ कर दिया गया बल्कि, पूरे शहर में कहीं भी कूड़ा नहीं दिखाई दिया। लेकिन इंवेस्टर्स समिट खत्म होते ही नगर निगम के सफाईकर्मियों ने भी अपने टास्क को खत्म मान लिया।
डिवाइडर पर लगे गमले गायब
समिट में शामिल होने के लिये आ रहे निवेशकों को शहर की बेहतरीन तस्वीर दिखाने के लिये पूरे शहर को साफ- सुथरा करने के साथ- साथ पूरे लोहिया पथ व शहीद पथ के डिवाइडर पर फूलों से सुसज्जित हजारों गमले लगाए गए थे। माना जा रहा था कि समिट खत्म होने के बाद भी उद्यान विभाग इन गमलों को नहीं हटाएगा, लेकिन गुरुवार को अंधेरा होते ही उद्यान विभाग के दर्जनों ट्रैक्टर इन गमलों को हटाने में जुट गए। हालत यह थी कि रात बीतते- बीतते एक भी गमला डिवाइडर पर बाकी न बचा।
Also Read : नीरव मोदी पैसा लेकर कैसे भागा बताएं पीएम : राहुल
शहर के ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिये सख्त निर्देशों का असर यह था कि पूरे शहर में पुलिस ने पटरी दुकानदारों को हटा दिया। नतीजतन, आमतौर पर संकरी दिखने वाली सड़कें यकायक चौड़ी दिखने लगीं। साथ ही अमूमन हर रोज जाम की चपेट में रहने वाली सड़कों पर ट्रैफिक दो दिन तक सरपट दौड़ता रहा। लेकिन समिट खत्म होते ही पुलिस ने अवैध वेंडरों पर की गई सख्ती वापस ले ली। नतीजा यह हुआ कि सिविल हॉस्पिटल, हुसैनगंज, कैसरबाग, श्रीराम टावर, चारबाग फुटओवर ब्रिज, रवींद्रालय के सामने समेत शहर के सभी इलाकों में सड़क किनारे चाय, पान, पूड़ी व अन्य सामानों की दुकानें सज गई और इन सड़कों के फुटपाथ गायब हो गए।