यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए मेडिकल किट के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना

0

देश के साथ- साथ उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों में कल यानी शनिवार को छठवें चरण की वोटिंग होगी. इसके लिए शुक्रवार को सभी 14 लोकसभा सीटों में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. छठें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन प्रत्याशियों में 146 पुरुष और 16 महिलाएं हैं.

प्रदेश की इन सीटों के लिए होगा मतदान…

बता दें कि, प्रदेश में छठवें चरण में जिन 14 सीटों के लिए मतदान होगा, उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही सीट शामिल हैं.

पीठसीन अधिकारियों को दी गई मेडिकल किट..

बता दें कि इस समय राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप है. इसी बीच मतदान भी होना है यही कारण है कि निर्वाचन अधिकारी ने सभी पोलिंग पार्टियों के पीठसीन अधिकारियों को गर्मी से बचने के लिए मेडिकल किट दी है जिसमें, ग्लूकोज, पेनकिलर,एलेक्ट्रोल और कई तरह के एनर्जी बूस्टर शामिल हैं.

पीएम की रिकार्ड मतों से जीत के लिए मंदिरों में मत्था टेक रहे योगी सरकार के मंत्री

2019 में BJP का रहा दबदवा…

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में BJP के लिए यह बहुत लाभकारी साबित हुआ था. 14 लोकसभा सीटों में भाजपा ने 10 सीटें अपने खाते में की थी जबकि तीन सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई थी वहीं, एक सीट आजमगढ़ की समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश के खाते में गई थी. इतना ही नहीं 2022 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में सपा से धर्मेंद्र यादव को भाजपा के निरहुआ ने मात दे दी थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More