‘अली-बजरंगबली’ वाले बयान में फंसे योगी, EC ने मांगा जवाब

चुनावी मौसम में राजनेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है। लेकिन यही बयानबाजी आचार संहिता की सीमा से बाहर हो जाए तो चुनाव अयोग बड़े-बड़े दिग्गजों से जवाब मांग ही लेती है। कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ।

दरअसल चुनाव अयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनाव अभियान के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

सीएम योगी ने दिया था ये बयान-

उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने गुरुवार (11 अप्रैल) को बताया कि सीएम योगी को मौजूदा चुनाव प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन का दूसरा नोटिस जारी किया गया है। उनके खिलाफ मेरठ में एक रैली के दौरान ‘अली’ और ‘बजरंगबली’ वाली टिप्पणी करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नोटिस के मुताबिक अयोग ने माना कि प्रथम दृष्टया योगी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। अयोग ने उनसे शुक्रवार (11 अप्रैल) ​की शाम तक जवाब देने को कहा है।

सीएम योगी ने लोकसभा चुनावों की तुलना इस्लाम में अहम शख्सियत ‘अली’ और हिंदू देवता ‘बजरंगबली’ के बीच मुकाबले से की थी। यूपी के सीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ : सीएम योगी

यह भी पढ़ें: महागठबंधन रैली: चुनाव में चौकीदार की नाटकबाजी काम नहीं आएगी- मायावती

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)