राहुल गांधी की सिख समुदाय पर अमर्यादित टिप्पणी से सियासत गरम, सिगरा थाने में तहरीर

गुरुवार को बीजेपी और सिख समुदाय के लोगों ने बनारस में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था.

0

संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सिख समुदाय को लेकर की गयी टिप्पाणी के बाद अब सियासत गरम हो गयी है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश में देश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के सिगरा थाने में तहरीर दी है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि तहरीर के बाबत एफआईआर दर्ज की जाएगी. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राहुल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ – साथ सिख समुदाय के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं, जो देश और जनता की मर्यादा के खिलाफ है. उन्होंने इस बाबत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

बीजेपी ने किया था विरोध प्रदर्शन

बता दें कि गुरुवार को बीजेपी और सिख समुदाय के लोगों ने बनारस में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान राहुल गांधी का पुतले को जूता – चप्पथल से पीटने के साथ उसका दहन भी किया था.

Also Read- विदेश में भारत का डंका बजाने वाले WWE रेसलर ने बाबा धाम और काल भैरव दरबार में नवाया शीष

इसी क्रम में आज शुक्रवार को बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में सिगरा थाने पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी. पार्टी के पदाधिकारियों ने जिला और महानगर के नेतृत्व में अधिवक्ता अशोक राय की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

देश के लोगों को पहुंची ठेस

इस प्रकरण को लेकर विधान परिषद सदस्य और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में जिस प्रकार से अशोभनीय टिप्पाणी की गयी उससे हमारे देश के लोगों को बहुत ठेस पहुंची है. यह बेहद निंदनीय है और इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है कि वह विदेश में जाकर देश का अपमान कर रहे हैं.

Also Read- चुनाव हारे मंत्री के अभी भी राजसी ठाठ, मौजूदा सांसद ने उठाए सवाल, सीएम को लिखा पत्र

बीजेपी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि राहुल गांधी की अमर्यादित टिप्पैणी के खिलाफ हम लोगों ने तहरीर दी है कि उनके द्वारा देश को तोडने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है. इस तहरीर के जरिए हम उन पर कार्रवाई की मांग करते हैं क्योंकि यह एक अपराध है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More