काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर आप का ‘कोहराम’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर को लेकर राजनीति जारी है। कॉरिडोर के विरोध में रविवार को गंगा किनारे ललिता घाट पर सर्वदलीय प्रदर्शन किया गया। इसमें शिरकत करने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह पहुंचें।
उन्होंने कॉरिडोर के निर्माण को गलत बताते हुए सीएम योगी की तुलना मुगल शासक नादिर शाह से कर दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के राज में मंदिरों को तोड़ा जा रहा है।
राफेल डील को लेकर सरकार को घेरा
संजय सिंह ने राफेल डील को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा सरकार को हिन्दुस्तान की अभी तक की सबसे झूठी सरकार बताया।
Also Read : मां गंगा के बुलावे पर प्रयागराज पहुंचे पीएम…संगम घाट पर की आरती
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अनगिनत झूठ तो बोले ही थे अब इन्होने सुप्रीम कोर्ट से राफेल मामले में भी झूठ बोल दिया और कह दिया कि कैग ने इसका ऑडिट कर लिया है और पीएसी ने इसकी रिपोर्ट दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट में दायर करुंगा पुर्नविचार याचिका
संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट में झूठा हलफनामा दिया है। केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट को बरगलाने का काम कर रही है।
#वाराणसी-2019 में #भाजपा मुक्त भारत हो जाएगा, 2019 तक इंतजार करिए #नरेंद्र #मोदी को भी काशी से गुजरात जाना पड़ेगा @SanjayAzadSln @AamAadmiParty @ArvindKejriwal @KapilMishra_IND @ManojTiwariMP @BJP4India @CMOfficeUP @_YogendraYadav @samajwadiparty @GopalRaiTeam @BJP4Delhi pic.twitter.com/0dnXpRv5N9
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) December 16, 2018
उन्होंने भाजपा के सुप्रीम कोर्ट द्वारा शब्दों के गलत मतलब समझने के बारे में भाजपा सरकार की चुटकी लेते हुए कहा कि क्या सुप्रीम कोर्ट किसी नायब तहसीलदार की कोर्ट है। इन्होने सुप्रीम कोर्ट को मज़ाक समझ लिया है।
संजय सिंह ने कहा कि राफेल डील को लेकर मैं सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका लगाउंगा। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सबसे झूठी सरकार है, जो देश के अंदर आ गयी है। चाहे वो 15 लाख का मामला हो या फिर 2 करोड़ नौकरियों का मामला हो। नोटबंदी का मामला हो, जीएसटी का मामला हो चाहे फसल का डेढ़ गुना दाम देने का मामला हो। सबसे झूठ बोलते बोलते उसने झूठ की पराकाष्ठा को पार किया है और सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोला है।
रिपोर्ट- आशुतोष सिंह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)