सपा मुख्यालय के बाहर लगी होर्डिंग से बढ़ी सियासी हलचल, पोस्टर में लिखा- सबके अखिलेश-अयोध्या में अवधेश
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को यूपी में मिली बड़ी जीत से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. सपा ने अयोध्या की सीट पर भी जीत दर्ज की है. ऐसे में अब सपा मुख्यालय के बाहर लगी एक होर्डिंग चर्चा में आ गई है. समाजवादी पार्टी की संसदीय दल की बैठक से पहले लगे होर्डिंग ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है. होर्डिंग में अखिलेश यादव के बारे में लिखा है, “सबके श्री अखिलेश-अयोध्या में अवधेश”.
बैठक में संसदीय दल का नेता चुना जाएगा
शनिवार को समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक होनी है. इसमें संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद आगे की रणनीति की रूपरेखा तैयार की जाएगी. ये भी फैसला किया जाएगा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति में ही रहेंगे या फिर दिल्ली जाएंगे. वो विधायक भी हैं.
काशी विश्वनाथ: विदेशी श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, अब 600 में कर पाएंगे सुगम दर्शन
इससे पहले अखिलेश यादव ने सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. बैठक में उन्होंने सभी को जीत की शुभकामनाएं दी थीं. सपा सर्वाधिक सीटों पर जीत का परचम लहराकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इसकी खुशी अखिलेश यादव के चेहरे पर साफ झलक रही थी. जीत के बाद पहली दफा सपा मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
सपा ने लोकतंत्र बचाया है
अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने कहा था, प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सपा ने लोकतंत्र बचाया है, जिसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता प्रशंसा के पात्र हैं. मुझे पूरा यकीन है कि हम आगे भी सियासी मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. आप लोग इसी तरह से परिश्रम करते रहिए. यह हम सभी लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण है.