बिहार में भी दिखेगा सीएम योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक कौशल

0

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक कौशल अब बिहार की राजनीति में भी दिखाई देगा. भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व बिहार में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ सीएम योगी का उपयोग करेगा. भाजपा ने नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार के खिलाफ जनता को गोलबंद करने के लिए सीएम योगी की अहम भूमिका तय की है. इसके अनुसार, सीएम योगी की बिहार के तमाम जिलों में जनसभाएं करके नीतीश सरकार के खिलाफ जनता को गोलबंद करेंगे.

सीएम योगी की यह नई भूमिका उनके हाल में ही हुए बिहार दौरे के दौरान जनता के मिले रुझान का संज्ञान लेते हुए तय की गई है. भाजपा के सीनियर नेताओं के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ हाल ही में छपरा के सिताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शामिल हुए थे. उक्त कार्यक्रम में सीएम योगी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बिहार सरकार को आड़े हाथों लिया था.

CM Yogi Adityanath Bihar
CM Yogi Adityanath Bihar

सीएम योगी ने कहा कि

‘जिन्होंने (नीतीश कुमार-लालू प्रसाद यादव) जयप्रकाश नारायण और लोहिया जी के नाम पर राजनीति की, उनका चरित्र आपके सामने है. यहीं नहीं खुद को लोकनायक जेपी का शिष्य बताने वालों ने उनकी समाजवादी विचारधारा को ही त्याग दिया है. जेपी ने संपूर्ण क्रांति की बात कही पर जो आजीवन उनका नाम लेते रहे, जबकि उनके अनुयायी सत्ता के लिए सिद्धांतविहीन हो गए. मार्ग से भटकने वाले ऐसे लोगों को सत्ता से बेदखल करें.’

सीएम योगी के इस संबोधन को छपरा के लोगों ने बेहद पसंद किया.

वैसे भी सीएम योगी भाजपा के उन प्रमुख नेताओं में से एक हैं, जिन्हें देशभर में जनता सुनना पसंद करती है. ऐसे में जिस तरह से छपरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीतीश सरकार पर हमला बोला और उन्हें बिहार की जनता का समर्थन मिला, उसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने यूपी के साथ ही बिहार में भी उनका उपयोग अधिक से अधिक करने का फैसला किया है. जिसके तहत अब सीएम योगी अब अपने भगवा समाजवाद से नीतीश को सत्ता के लिए सिद्धांतविहीन समाजवादी साबित करने में जुटेंगे.

इसके लिए बिहार के हर जिले में उनकी एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा. पार्टी के सीनियर नेताओं के अनुसार, जल्दी ही बिहार में होने वाली सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं के कार्यक्रमों को निर्धारित किया जाएगा.

Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: शशि थरूर की PC, वोटिंग से पहले जताई आपत्ति, हुआ ये बदलाव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More