हरियाणा में सियासी भूचाल, गिरी खट्टर सरकार …
हरियाणा: लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA CHUNAV ) से पहले हरियाणा ( HARIYAN ) में सियासी भूचाल आ गया है. प्रदेश में BJP और JJP के बीच गठबंधन टूट गया है. बता दें कि प्रदेश में पांच साल पुराना भाजपा – जजपा गठबंधन टूट गया है. आज ही दोपहर में एक बजे फिर से नई सरकार का सपथ ग्रहण होगा. सूत्रों के मुताबिक JJP के कई विधायक BJP में शामिल हो सकते हैं.
नए मुख्यमंत्री को मिल सकती है कमान-
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, बीजेपी हरियाणा में गुजरात वाला प्रयोग कर नए चेहरे पर दांव खेल सकती है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है. आज 1 बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी नई सरकार में संजय भाटिया को मुख्यमंत्री और नायब सैनी को उप मुख्यमंत्री बना सकती है.
जानें कौन हैं संजय भाटिया –
बता दें कि संजय भाटिया वर्तमान में BJP से करनाल लोकसभा से सांसद है. उनकी जगह करनाल से मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री एमएल खट्टर को संगठन या सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
JJP विधायक दे सकते हैं समर्थन-
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जप के पांच विधायक बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं और इसके बाद वे पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सीएम खट्टर के इस्तीफे देने से पहले JJP विधायक रामनिवास सुरजखेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ” X ” पे ट्वीट कटे हुआ लिखा कि- हम तो राम के थे और सदा राम के रहेंगे. जय श्री राम. इसके बाद यह अनुमान लगाया जाने लगा था कि सुरजेखेड़ा के साथ कई अन्य विधायक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इनमें रामनिवास के साथ जोगी राम सिहाग, राम कुमार गौतम, ईश्वर सिंह, और देविंदर बबली भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
Ghazipur Bus Accident: गाजीपुर हादसे में बड़ी कार्रवाई, 3 निलंबित एक की सेवा समाप्त
अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ भेजे गए चंडीगढ़-
हरियाणा में BJP और JJP के बीच गठबन्धन टूटने और नई सरकार के गठन के लिए केंद्र सरकार ने अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ को पर्वेक्षक बना कर चंडीगढ़ भेज दिया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही ये पर्वेक्षक प्रदेश के सियासी हलचल की रिपोर्ट सौंपेंगे और नई सरकार को लेकर जानकारी देंगे.