पुलिसवाले का दर्द समझ, कप्तान साहब ने दे दी 45 दिन की छुट्टी
उत्तर प्रदेश पुलिस में छुट्टी के लिए जो मारामारी होती है वो किसी से छिपी नहीं है। पुलिसकर्मी अक्सर अजीब-अजीब तर्क दे छुट्टी की अर्जी देते हैं, लेकिन इस बार एक सिपाही ने जो अर्जी दी, उसे पढ़कर शायद आपकी भी हंसी छूट जायेगी।
जी हाँ, महोबा का एक सिपाही है जिसे अपना परिवार बढ़ाने के लिए छुट्टी चाहिए। छुट्टी मांगने के उसके तर्क ने उत्तर प्रदेश पुलिस को उपहास का पात्र बना दिया है।
30 दिन की मांगी छुट्टी
यह पूरा मामला महोबा के सिपाही से जुड़ा है, जिसने अपनी 30 दिन की आकस्मिक छुट्टी के लिए जो दलील दी, वह निजी तौर पर उसकी मजबूरी को बयां करती है। ऐसे में उसे छुट्टी मिल गयी, वो अलग बात है लेकिन अर्जी में छुट्टी का कारण मजाक का विषय जरूर बन गया है।
Also Read : ये है पुलिसवालों का मॉडल शॉप, खूब छलकते हैं जाम, देंखे वीडियो
सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है जिसमें बुंदेलखंड के जिला महोबा के शहर कोतवाली में तैनात सिपाही सोम सिंह ने 30 दिन के लिए आकस्मिक अवकाश की अर्जी दी।
इसमें सिपाही ने वजह में साफ तौर पर लिखा कि उसको परिवार बढ़ाने के लिए 30 दिन की छुट्टी चाहिए। फतेहपुर के रहने वाले इस सिपाही को हालांकि प्रभारी इंस्पेक्टर ने 45 दिन की छुट्टी मंजूर की लेकिन एक बार फिर यूपी पुलिस में छुट्टी को लेकर बढ़ती परेशानियों को उजागर कर दिया।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार सिपाहियों ने ही अजीब-अजीब कारण बताकर विभाग से छुट्टी मांगी थी। हालाँकि, उन सभी की छुट्टियां मंजूर हो गयी थीं, शायद यही वजह है कि अब सिपाही खुल कर छुट्टी मांगने लगे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)