इंडोनेशिया : मस्जिद में आतंकवादी हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में पुलिस मुख्यालय के पास एक मस्जिद में संदिग्ध आतंकवादी ने दो पुलिसकर्मियों पर चाकू(knife) से हमला किया। इंडोनेशिया के राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता महानिरीक्षक सेत्यो वासिस्टो ने कहा कि दक्षिणी जकार्ता में स्थानीय समयानुसार सुबह 7.40 बजे फलातेहान मस्जिद में नमाज के बाद पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला किया गया।
मीडिया ने बताया, “पुलिस ब्रिगेड कॉर्प्स के कई सदस्य अन्य के साथ नमाज अदा कर रहे थे, जब नमाज खत्म हुई तो अचानक एक शख्स चाकू लेकर आया और उसने हमला कर दिया।”
Also read : यूपी में बेखौफ हुए बदमाश: बिजनौर में दारोगा की हत्या
प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में पुलिसकर्मियों के चेहरे और सीने पर चोटें आईं। इस बीच हमलावर मस्जिद से भागने में सफल रहा।
उन्होंने बताया कि अन्य पुलिसकर्मियों ने हमलावर को रोकने की कोशिश की और उसे मार गिराया।
वासिस्टो ने बताया कि दोनों घायल पुलिसकर्मियों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)