ये है पुलिसवालों का मॉडल शॉप, खूब छलकते हैं जाम, देंखे वीडियो

0

यूपी पुलिस के महानिदेशक जहां एक तरफ पूरी कोशिश से लगे हैं कि पुलिस की छवि सुधर जाए, वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के विभाग के कर्मचारी उनकी मेहनत का पलीता लगा रहे हैं। हाथरस की यूपी-100 के पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो खुलेआम सड़क पर जाम छलका रहे है।

jam

हालाँकि इस विडियो के वायरल होने के बाद इन पुलिसकर्मियों को इनकी हरकत की सजा मिल गयी है लेकिन सवाल तो वही है न कि अगर पुलिस ही ऐसी हरकत करेगी तो कैसे आम जनता पर रोक लगाएगी?

jam

वर्दी हो रही दागदार

भले ही पुलिस मुखिया विभाग में सुधार लाने का भले ही भरकम प्रयास कर रहे हों लेकिन कुछ वर्दीधारी हैं कि जो वर्दी का अपमान करने से भी नहीं डर रहे हैं। सीएम योगी के आदेशों को तो ठैंगा दिखाया ही जा रहा है बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी को भी दागदार किया जा रहा है।

jam

Also Read :  पीएम ने 55 हजार लोगों के साथ किया योग

यूपी के हाथरस जिले से ये वीडियो किसी व्यक्ति ने वायरल किया है। जहां हाथरस शहर की थाना हाथरस गेट पुलिस के दो पुलिसकर्मी वर्दी पहने शहर के सासनी गेट चौराहे के पास एक दुकान में बैठकर शराब के जाम पे जाम लिए जा रहे हैं।

दोनों को मिली सजा

इन पुलिस कर्मियों को वर्दी का भी कतई खयाल नहीं हैं। ये शराब पीते दो पुलिसकर्मी हैड कांस्टेबल जगदीश और होमगार्ड यूपी डायल-100 की गाड़ी संख्या-1114 के बताये जा रहे हैं।

हालांकि अब वीडियो का संज्ञान लेकर एसपी सुशील घुले ने हैडकांस्टेबल जगदीश को संस्पेण्ड कर दिया है और होमगार्ड को पीआरवी से हटा दिया गया है और मामले की जांच सीओ सिकन्दराराऊ को सोंपी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More