ये है पुलिसवालों का मॉडल शॉप, खूब छलकते हैं जाम, देंखे वीडियो
यूपी पुलिस के महानिदेशक जहां एक तरफ पूरी कोशिश से लगे हैं कि पुलिस की छवि सुधर जाए, वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के विभाग के कर्मचारी उनकी मेहनत का पलीता लगा रहे हैं। हाथरस की यूपी-100 के पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो खुलेआम सड़क पर जाम छलका रहे है।
हालाँकि इस विडियो के वायरल होने के बाद इन पुलिसकर्मियों को इनकी हरकत की सजा मिल गयी है लेकिन सवाल तो वही है न कि अगर पुलिस ही ऐसी हरकत करेगी तो कैसे आम जनता पर रोक लगाएगी?
वर्दी हो रही दागदार
भले ही पुलिस मुखिया विभाग में सुधार लाने का भले ही भरकम प्रयास कर रहे हों लेकिन कुछ वर्दीधारी हैं कि जो वर्दी का अपमान करने से भी नहीं डर रहे हैं। सीएम योगी के आदेशों को तो ठैंगा दिखाया ही जा रहा है बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी को भी दागदार किया जा रहा है।
Also Read : पीएम ने 55 हजार लोगों के साथ किया योग
यूपी के हाथरस जिले से ये वीडियो किसी व्यक्ति ने वायरल किया है। जहां हाथरस शहर की थाना हाथरस गेट पुलिस के दो पुलिसकर्मी वर्दी पहने शहर के सासनी गेट चौराहे के पास एक दुकान में बैठकर शराब के जाम पे जाम लिए जा रहे हैं।
दोनों को मिली सजा
इन पुलिस कर्मियों को वर्दी का भी कतई खयाल नहीं हैं। ये शराब पीते दो पुलिसकर्मी हैड कांस्टेबल जगदीश और होमगार्ड यूपी डायल-100 की गाड़ी संख्या-1114 के बताये जा रहे हैं।
हालांकि अब वीडियो का संज्ञान लेकर एसपी सुशील घुले ने हैडकांस्टेबल जगदीश को संस्पेण्ड कर दिया है और होमगार्ड को पीआरवी से हटा दिया गया है और मामले की जांच सीओ सिकन्दराराऊ को सोंपी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)