हिंदूवादी संगठन करने जा रहा था ये काम, पुलिस ने लगाई रोक
महाराष्ट्र में बजरंग दल ने बकरीद पर जानवरों की दी गई कुर्बानी के बाद उनकी तेरहवीं मनाने जा रहे थे जिसको पुलिस ने रोक दिया। आपको बता दें कि बजरंग दल का कहना था कि वो गायों की मौत पर शोक जताने के लिए इकट्ठा हुए थे।
मिलिंद एकबोटे मुख्य अतिथि थे
मालूम हो कि इस कार्यक्रम में पूणे की संस्था समस्त हिंदू अगाड़ी के मिलिंद एकबोटे मुख्य अतिथि थे। महारष्ट्र पुलिस को सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर इसकी जानकारी तब मिली जब इसके जरिए लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा था।
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोगों को हटाया
जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौक पर पहुंच कर कार्यक्रम को रोक दिया। आपको बता दें कि साल 2014 में मिलिंद एकबोटे शिवसेना के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
Also Read : श्वेत पत्र से ‘बुआ-भतीजे’ पर निशाना
पुलिस को किया था आगाह
पुलिस के मुताबिक 1 सिंतबर को बकरीद पर जानवरों की बलि दिए जाने के लिए लेकर जा रहे लोगों से विवाद भी हुआ था। इस विवाद के बाद मिलिंद ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे वहां पर कुछ नहीं मिला। वहीं मिलिंद एकबोटे का कहना है कि पुलिस को सूचना मिलने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्वघोषित गोरक्षकों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई
आपको बता दें कि पुलिस ने सूबे में चल रहे स्वघोषित गोरक्षकों की सूची तैयार की है, जिसको लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क कहना है कि मुस्लिम कारोबारियों का गोरक्षा के नाम पर होने वाले उत्पीड़न को रोकने के लिए ये कदम उठा रही है, साथ ही पुलिस का कहना है कि उसने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने की योजना बना रही है और उसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)