पुलिस भर्ती परीक्षाः वाराणसी में कड़े इंतजाम, परिंदा भी मार न सके पर

वाराणसी में पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी जरूरी आवश्यक काम पूरे कर लिए है. जहां, कोषागार से पेपर निकालने और उसे परीक्षा केंद्र प्रशासन की सौंपने तक के कार्य सीसीटीवी कैमरों की नजर में होंगे.

0

पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के लिए जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी जरूरी आवश्यक काम पूरे कर लिए है. आज यानी शुक्रवार को किस पेपर के जरिए परीक्षा कराई जानी है, इसकी जानकारी अफसरों को भी दो घंटे पहले ही मिल पाएगी. कोषागार से पेपर निकालने और उसे परीक्षा केंद्र प्रशासन की सौंपने तक के कार्य सीसीटीवी कैमरों की नजर में होंगे. दोनों ही स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी को तैनाती की गई है.परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले पेपर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोला जाएगा और परीक्षार्थियों को दिए जाएंगे.

दो घंटे पहले पता चलेगा सेट पेपर की जानकारी

परीक्षा के विषय में सुरक्षा की जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया है कि पेपर कई सेट में कोषागार में उपलब्ध हैं. इसमें से किस सेंट के पेपर से परीक्ष कराई जानी है, यह किसी को नहीं पता है. दो घंटे पहले से मिले निर्देश के क्रम में संबंधित सेंट के पेपर को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा.

Also Read- UP POLICE EXAM 2024: एडीएम सिटी का एक्शन, ऑटो एवं ई-रिक्शा का किराया किया तय

वहीं, कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने शुरू हो रही पुलिस भर्ती परोक्षा को लेकर अफसरों को सतर्क किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी जिम्मेदारी व तन्मयता के साथ कार्य करें और सेंटरों पर पेपर पहुंचाने के साथ ट्रेजरी आदि पर सीसी टीवी से लगातार मानिटरिंग की जाए.

सुरक्षित अवस्था में पेपर मिलने की जानकारी

इसके साथ ही अधिकारी पुलिस से समन्वय बनाकर सेंटरों का निरीक्षण करेंगे. कोषागार से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी पेपर प्राप्त करेंगे.

Also Read- UP Police Exam 2024: वाराणसी मंडल रेलवे ने कई स्टेशनों पर बनाए हेल्प डेस्क

यहां पर उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि पेपर सुरक्षित अवस्था में मिले हैं. परीक्षा केंद्र पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी नियुक्त हैं, जो पेपर मिलने से पहले तय करेंगे कि ये सही अवस्था में मिला है.

पुलिस ने किया रिहर्सल

वहीं, पुलिस कर्मियों ने परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा कार्य सकुशल सुनिश्चित कराने संबंधी कार्यों का रिहर्सल किया. इस दौरान उन्हें निरीक्षण दिया गया कि पेपर को कोषागार से परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने, परीक्षार्थियों की एंट्री के दौरान चेकिंग आदि कैसे करनी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More