पुलिस कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई…
तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (टीएसएलपीआरबी) ने स्टाइपेंड्री कैडेट ट्रेनी (एससीटी) पुलिस कॉन्स्टेबल के 16925 पदों पर वेकंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून है।
वेकंसी पोजिशन
स्टाइपेंड्री कैडेट ट्रेनी (एससीटी ) पुलिस कॉन्स्टेबल सिविल( मेल ऐंड फीमेल): 5909 पद
स्टाइपेंड्री कैडेट ट्रेनी पुलिस कॉन्स्टेबल एआर(मेल ऐंड फीमेल): 5273 पद
स्टाइपेंड्री कैडेट ट्रेनी पुलिस कॉन्स्टेबल (एसएआर सीपीएल) मेल: 53 पद
स्टाइपेंड्री कैडेट ट्रेनी पुलिस कॉन्स्टेबल (टीएसएसपी) मेल: 4816 पद
कॉन्स्टेबल तेलंगाना स्पेशल पुलिस फोर्स डिपार्टमेंट: 485 पद
फायरमैन तेलंगाना स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स ऐंड फायर सर्विसेज डिपार्टमेंट: 168 पद
Also Read : मिसाल बने एसपी गौरव, झुग्गी के बच्चों को दिया सम्मान
वार्डर्स( मेल) प्रिसन्स ऐंड करेक्शनल सर्विसेज डिपार्टमेंट: 186 पद
वार्डर्स (फीमेल) प्रिसन्स ऐंड करेक्शनल सर्विसेज डिपार्टमेंट: 35 पद
एलिजिबिलटी: इंटरमीडिएट या समकक्ष
एससी/एसटी: एसएससी, इंटरमीडिएट
एज लिमिट: मिनिमम एज 18 साल
सिविल से कॉन्स्टेबल के लिए: 22 साल
फायर से वार्डर्स के लिए: 30 साल
विमिन(पोस्ट 1,2,8) के लिए: 40 साल
सिलेशन प्रॉसेस: प्रिलिमनरी रिटन टेस्ट, पीएमटी, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेन एग्जाम
ऐप्लिकेशन फीस: अन्य 800 रुपये
तेलंगाना की रिजर्व कैटिगरी 400 रुपये
ऐप्लिकेशन फीस डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए सबमिट होगी।
ऐसे करें अप्लाई: वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। नोटिफिकेशन देखें। ऑनलाइन स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सबमिट करें।