पुलिस भर्ती 2018 : इन जिलों में लीक हो सकता है पेपर !

0

पुलिस और पीएसी में सिपाही के 41 हजार पदों पर भर्ती के लिए 18 व 19 जून को होने वाली लिखित परीक्षा के दौरान प्रदेश के छह जिलों में पेपर लीक होने की आशंका जताई गई है।

policeee

हांलाकि पुलिस प्रशासन की तरफ से  इस मामले मे ट्वीट करके इसे अफवाह बताया जा रहा है। यूपी पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पुलिस की आरक्षी प्रवेश परीक्षा से संबधित पत्र को सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है वो गलत।

police bharti

 लोगों से इस अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही कहा है कि प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। 

bharti

आपको बता दें कि भर्ती बोर्ड की ओर से कहा गया है कि बलिया, बागपत, सुलतानपुर, शामली, मुजफ्फरनगर व मेरठ में कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से कुछ घंटे पहले प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका जताई गई थी। पर्चा लीक होने से संबधित एक पत्र वायरल हो रहा है।

Also Read :  बेवफाई से नाराज पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट काटने की दे डाली सुपारी

बोर्ड ने इन जिलों के एसएसपी-एसपी से इस मामले में विशेष सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। उधर आजमगढ़ में परीक्षा का पेपर आउट कराने वाला एक गिरोह पकड़े जाने से इस आशंका को और बल मिला है। आजमगढ़ में पुलिस ने एक कोचिंग सेंटर में छापा मारकर प्रबंधक समेत कई शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने अभ्यर्थियों से 60 हजार रुपये में साल्व्ड पेपर उपलब्ध कराने का सौदा किया था।

प्रदेश के 56 जिलों में होगी परीक्षा 

इससे पहले गुरुवार को प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार व डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके परीक्षा के संबंध में सभी जरूरी तैयारियां समय से पूरी कर लेने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था की जाए। साथ ही स्थानीय अभिसूचना तंत्र को विशेष रूप से सक्रिय व सतर्क रखा जाए। नागरिक पुलिस में सिपाही (पुरुष/महिला) एवं पीएसी में सिपाही के पदों पर सीधी भती-2018 की ऑफलाइन लिखित परीक्षा 18 व 19 जून को 56 जिलों में 860 सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। तैयारियों के मुताबिक एक पाली में 5.69 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस तरह दो दिनों में 22 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More