इन खास मौकों पर मिलेगी पुलिसकर्मियों को छु्ट्टी
अभी कुछ दिन पहले ही यूपी के मुरादाबाद के एसएसपी ने एक नई शुरुआत की, जिसके अंतर्गत ख़ास चार मौकों पर पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। इसके बाद अब कुछ दिन पहले मिर्जापुर में लांच हुए एप में भी छुट्टी लेने के लिए इन वजहों (reasons) को जोड़ दिया गया है। अब पुलिसकर्मी के लिए शादी की सालगिरह और बर्थ-डे पार्टी पर छुट्टी अनिवार्य कर दी गई है।
प्रदेश स्तर पर कई बार पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी को लेकर प्लानिंग तैयार की गई, लेकिन वह अभी तक लागू नहीं हो सकी है। जिसको देखते हुए हर जिले के अधिकारी इस समस्या का कुछ न कुछ इलाज कर रहे हैं।
इन दिनों पर मिलेगा अवकाश
बर्थ-डे पार्टी : पुलिसकर्मियों को खुद के जन्मदिन, बच्चों एवं पत्नी, माता-पिता और अविवाहित भाई बहन की बर्थ-डे पार्टी के लिए छुट्टी प्रदान की जाएगी।
Also Read : अब इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
विवाह की सालगिरह : खुद की शादी की वर्षगांठ तथा बच्चे और माता-पिता की शादी की प्रत्येक सालगिरह पर अवकाश दिया जाएगा।
पेपरलेस व्यवस्था के तहत लांच हुआ था ‘स्मार्ट इ पुलिस’
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कुछ दिन पहले ही लीव मैनेजमेंट सिस्टम ऐप लांच किया था। पेपरलेस व्यवस्था के तहत ‘स्मार्ट इ पुलिस’ ऐप के जरिए आसानी से छुट्टी ली जा सकेगी।इसी एप में वेब डेवलपर निशांत पाण्डेय ने कुछ बदलाव किये हैं।
आपको बता दें कि अवकाश के लिए पुलिसकर्मी और अधिकारी को लिखित आवेदन अफसर के दफ्तर में जमा करना होता था और उसकी लिखित स्वीकृति मिलने के बाद ही वह अवकाश पर जा सकता था। पहले की प्रक्रिया में काफी समय लगता था। पर अब छुट्टी के लिए इतनी कवायद नहीं करनी होगी। मिर्जापुर देश का पहला जिला है, जिसने ऐसा कोई ऐप तैयार किया है। अभी इसे प्रयोग के रूप में मिर्जापुर में लागू किया गया है।