इन पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनिए डीजीपी साहब…
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में सूबे के पुलिस कर्मियों को इन दिनों उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। उत्पीड़न का शिकार हो चुके पुलिसवालों ने ट्विटर पर डीजीपी से शिकायत करते हुए कहा कि यही परिस्थितियां सिपाहियों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही हैं।
आला अफसरों ने साधी चुप्पी
दरअसल, झांसी जिले की पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों को इन दिनों उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। पुलिस कर्मियों के उत्पीड़न मामले में जिले के आला अफसरों ने चुप्पी साध रखी है। हाल ये है कि उत्पीड़न का शिकार हुए पुलिस कर्मी ट्विटर पर शिकायत कर बता रहे हैं कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाहियों का जबरदस्त उत्पीड़न हो रहा है।
आलम ये है कि सिपाही आत्महत्या के बारे में सोचने के लिए मजबूर हो रहे हैं। वहीं, सिपाही की ट्विटर पर शिकायत से महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर आरआई से रिपोर्ट तलब की है।
फरियादी बन पुलिसवाले ही ट्विटर पर कर रहे शिकायत
दरअसल, यूपी पुलिस ने जनता से सीधे संवाद रखने के लिए सोशल मीडिया पर ट्विटर सेवा शुरू की, ताकि फरियादी सीधे अपनी बात पुलिस के आलाधिकारियों तक पहुंचा सकें। लेकिन, अब जनता की फरियाद सुनने वाले ही अपने विभाग में फैली अव्यवस्थाओं से परेशान होकर डीजीपी से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
पुलिसकर्मियों के साथ हो रहा भेदभाव
दरअसल, बीते कुछ दिनों से झांसी पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ भेदभाव की खबरें आ रही थीं लेकिन ट्विटर पर डीजीपी से इस मामले की शिकायत कर एक सिपाही ने इसपर मोहर लगा दी। सिपाही अजय यादव ने डीजीपी को ट्विट करते हुए शिकायत की है कि पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के साथ समान व्यवहार नहीं किया जा रहा है। रुपए न देने पर दूर-दूर ड्यूटी लगाई जाती है। अगर रुपए दे दिए जाएं तो पास ही में ड्यूटी लगा दी जाती है।
Also Read : लोहिया संस्थान में वॉर्ड ब्वॉय करते हैं मरीजों का इलाज !
इतना ही नहीं, सिपाहियों का इस कदर उत्पीड़न किया जाता है कि न चाह कर भी सिपाही को आरआई को पैसे देने पड़ते हैं। इसके अलावा शिकायत में बताया गया है कि रुपए देने वाले पुलिस कर्मी एक एक महीने के लिए लाइन से गायब रहते हैं और आए दिन ड्यूटी रजिस्टर पर सफेदा लगा दिखायी देता है।
ट्विटर पर सिपाहियों के उत्पीड़न और रुपए लेकर ड्यूटी लगाने की शिकायत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में एसएसपी विनोद कुमार सिंह ने प्रकरण को संज्ञान में लेकर प्रतिसार निरीक्षक ने इस प्रकरण में रिपोर्ट तलब की है।