वाराणसी में पुलिस अधिकारी पर अवैध टैक्सी स्टैंड चलाने का आरोप, अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से की शिकायत

0

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के कैंट इलाके में अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित किए जाने के सम्बंध में डीजीपी को शिकायत भेजी है.

उनका कहना है कि इंस्पेक्टर सिगरा की शह पर अवैध टैक्सी स्टैंड के संचालन की चर्चा है. उक्त टैक्सी स्टैंड से 20 से 25 हजार रुपए प्रतिदिन की अवैध आमदनी की बात कही जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने दो ऑडियो रिकॉर्डिंग भी भेजी है. यह आडियो एसपी चंदौली के पेशकार धीरेंद्र प्रताप सिंह और एक अन्य टैक्सी मालिक के बताई जा रही है.

Als0 Read : Up Police Recruitment : उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द जारी करेगा 60,244 सिपाहियों का सीधी भर्ती

आडियो भेजकर धमकी देने का लगाया आरोप

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पुलिस लिखी सफेद रंग की गाड़ी को इस अवैध टैक्सी स्टैंड से टैक्सी के रूप में चलाए जाने और टैक्सी के संचालन के क्रम में तमाम लोगों से बातचीत करने और धमकी देने के आरोप हैं. बातचीत में उनके द्वारा कथित रूप से यह स्वीकार किया जा रहा है कि उक्त अवैध टैक्सी स्टैंड उन्हीं के द्वारा स्थापित कराया गया और उन्होंने 15-20 वर्षों तक उस टैक्सी स्टैंड को चलवाया था.  पूर्व आईपीएस ने कहा कि एक पुलिस इंस्पेक्टर पर खुलेआम पुलिस लोगो लगी गाड़ी को टैक्सी के रूप में चलाने और उसके क्रम में लोगों को धमकी देने के साथ इस प्रकार के दावे करने के आरोप अत्यंत आपत्तिजनक है. उन्होंने इन सभी तथ्यों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More